भारतीय रेल ने आज (22 अक्टूबर, 2019) 241 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं। इन गाड़ियों में 03428 हरिद्वार-मालदा टाउन, 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 06578 बांसवाड़ी-व्हाइटफील्ड, 08014 मिदनापुर-खड़गपुर, 13345 वाराणसी जं-सिंगरौली, 14718 हरिद्वार-बीकानेर और 14114 देहरादून-अलीगढ़ आदि शामिल हैं। वहीं, 133 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हैं। इन रेलगाड़ियों में 11029 कोयना एक्सप्रेस, 11124 ग्वालियर जं-बरौनी जं, 12054 अमृतसर जं-हरिद्वार जं शताब्दी,  और 13123 सियालदाह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस हैं।