भारतीय रेल ने आज (24 अक्टूबर, 2019) लगभग करीब 300 ट्रेनें कैंसल कर रखी हैं। इनमें 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 06577 व्हाइटफील्ड-बांसवाड़ी, 11423 सोलापुर-हुबली, 11002 पंधारपुर-साईनगर शिरडी, 12126 पुणे ज-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और 14002 अटारी-दिल्ली लिंक एक्सप्रेस आदि हैं। रेलवे ने इसके अलावा 90 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द कर रखी हैं, जिनमें 11029 कोयना एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर बरौनी मेल, 12631 चेन्नई एगमोर-तिरुनवेल्ली एक्सप्रेस, 12126 प्रगति एक्सप्रेस, 19309 गांधीनगर इंदौर एक्सप्रेस, 28103 हावड़ा उलबारिया लोकल और 38404 पंसकुरा हावड़ा लोकल शामिल हैं।