भारतीय रेल ने आज 300 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। इनमें 224 कैंसिल हैं, जबकि 77 आंशिक रूप से रद्द की गई हैं। कैंसिल ट्रेनों में 04619 अमृतसर जंक्शन से डेराबाबा नानक, 04806 कैरथल से अलवर जंक्शन, 05106 बस्ती से गोरखपुर, 06573 बांसवाड़ी से होसुर, 12126 पुणे जंक्शन से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और 14808 अलवर जंक्शन से जयपुर आदि हैं।
वहीं, आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों में 11030 कोयना एक्सप्रेस, 12631 एमएस तेनल्लई एक्सप्रेस, 18403 रॉरकेला-बारबिल एक्सप्रे, 18519 विशाखापत्तनम-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और 19411 अजमेर इंटरसिटी आदि हैं।
हमने ऊपर कुछ कैंसिल और आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों के बारे में बताया, जबकि नीचे हम इन्हीं से जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं। इनमें आपको अन्य ट्रेनों के बारे में मालूम चल जाएगा। अगर फिर भी आपको अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी नहीं मिलती है, तब आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर इस बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।