भारतीय रेल ने आज (27 अक्टूबर, 2019) 197 से अधिक ट्रेनें रद्द कर रखी हैं। रेलवे के मुताबिक, 197 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द हैं, जबकि 76 को आंशिक तौर पर कैंसल किया गया है। पूरी तरह से रद्द रेलगाड़ियों में 11001 साईनगर-शिरडी, 11423 सोलापुर-हुबली, 12126 पुणे-छत्रपत्रि शिवाजी टर्मिनस, 54284 लखनऊ-सुल्तानपुर, 54294 लखनऊ-प्रतापगढ़ व 54251 लखनऊ-सहारनपुर आदि हैं। वहीं, 76 आंशिक तौर पर रद्द ट्रेनों में 07618 पनवेल-पुणे, 11030 पुणे-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, 12632 तंबरम-चेन्नई एग्मोर, 19421 साबरमती-अहमदाबाद, 38315 शालीमार-संतरागाछी व 51434 नांदेड़-निजामाबाद समेत कुछ और गाड़ियां शामिल हैं।