भारतीय रेल ने आज (26 अक्टूबर, 2019) 184 ट्रेनें कैंसिल कर रखीं हैं। इनमें 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 08014 मिदनापुर-खड़पुर, 11423 सोलारपुर-हुबली, 12126 पुणे-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, 518916 फर्रूखनगर-दिल्ली, 52475 पठानकोट-बैजनाथपपरोला, 52953 कोदिनार-वेरावल और 54232 लखनऊ-फैजाबाद आदि शामिल हैं। वहीं, आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों की संख्या 82 के आसपास हैं। इनमें 07617 नांदेड़-पनवेल, 12631 चेन्नई एगमोर-तिरुनवेल्ली, 12661 चेन्नई एगमोर-सेंगोट्टई, 18520 लोकमान्यतिलक-विशाखापत्तनम व 38401 हावड़ा-पंसकुरा आदि शामिल हैं।
रेलवे ने रद्द कर दीं 180 से ज्यादा ट्रेन, यहां देखें पूरी List
अगर आपकी ट्रेन इनमें में भी नहीं मिलती है, तब आप रेलवे की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर अधिक जानकारी हासिल करें।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 26-10-2019 at 00:11 IST