भारतीय रेल ने आज (26 अक्टूबर, 2019) 184 ट्रेनें कैंसिल कर रखीं हैं। इनमें 06571 बांसवाड़ी-होसुर, 08014 मिदनापुर-खड़पुर, 11423 सोलारपुर-हुबली, 12126 पुणे-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, 518916 फर्रूखनगर-दिल्ली, 52475 पठानकोट-बैजनाथपपरोला, 52953 कोदिनार-वेरावल और 54232 लखनऊ-फैजाबाद आदि शामिल हैं। वहीं, आंशिक तौर पर रद्द रेलगाड़ियों की संख्या 82 के आसपास हैं। इनमें 07617 नांदेड़-पनवेल, 12631 चेन्नई एगमोर-तिरुनवेल्ली, 12661 चेन्नई एगमोर-सेंगोट्टई, 18520 लोकमान्यतिलक-विशाखापत्तनम व 38401 हावड़ा-पंसकुरा आदि शामिल हैं।

IRCTC Indian Railways cancelled todays train list Check here: