भारतीय रेलवे ने ऑल इंडिया अनरिजर्व्ड मोबाइल टिकटिंग सर्विस, यूटीएस ऑन मोबाइल (All-India Unreserved Mobile Ticketing facility, UTS) लॉन्च कर दी है। इससे रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर्स पर लगने वाली लंबी लंबी लाइन से छुटकारा मिलने की संभावना है। वहीं पायलट प्रोजेक्ट सिलेक्टिव सेंट्रल रेलवे स्टेशन्स पर पहले से ही चल रहा है। मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि इस सेवा को लॉन्च करने का उद्देश्य “थ्री सीज” हैं। पहला कैशलेस ट्रांजेक्शन (डिजिटल पेमेंट), दूसरा काउंटरलेस टिकिटिंग (मतलब टिकट खरीदने के लिए काउंटर पर नहीं जाना पड़े) और तीसरा कस्टमर को आसानी और उसके अनुभव को अच्छा बनाना है।
यह ऐप गेम चेंजर साबित हो सकता है। क्योंकि रेलवे ने साल 2017-2018 में 7,48.3 करोड़ अनरिजर्वड टिकट बेचे थे। एक यूजर एक बार में केवल चार ट्रेन टिकट और चार प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकता है। यूटीएस ऐप से रजिस्टर्ड यूजर्स मासिक पास खरीद सकते हैं। आप यूटीएस ऐप से टिकट तभी खरीद सकते हैं जब आप सोर्स स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में हों।
ऐसे कर सकते हैं टिकट बुक: सबसे पहले अपने फोन मे UTS ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें। इस ऐप को Centre for Railway Information Systems(CRIS) ने ही डिवेलप किया है। इसलिए CRIS देखकर ही ऐप को डाउनलोड करें। यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो कृपया ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ चुनें। यहां अपनी जरूरी डिटेल्स नाम, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि डालकर पासवर्ड सेट करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपके पास ओटीपी आएगा। UTS ओटीपी को अपने आप पढ़ेगा। इसके बाद ऐप अपने आप होमपेज पर आ जाएगा। अब आप अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकेंगे। लॉगिन करने के बाद आपको बुक टिकट, कैंसिल टिकट, बुकिंग हिस्ट्री, आर वॉलेट, प्रोफाइल आदि ऑप्शन दिखाई देंगे। अब जब आप बुक टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको चार ऑप्शन मिलेंगे।
पहली बार यूजर्स को ‘नॉर्मल बुकिंग’ का विकल्प चुनना चाहिए क्योंकि ‘क्विक बुकिंग’ उन यात्रियों के लिए है जिन्होंने पहले से ही अपने पसंदीदा रूटस की जानकारी भर रखी है। जब आप ‘सामान्य बुकिंग’ सिलेक्ट करेंगे तो आपको लोकेशन ऑन करनी पड़ेगी। फिर यह ऐप आपके स्थान के आधार पर स्टेशनों को फ़िल्टर करेगा और रिजल्ट दिखाएगा। अब अपने डिपार्चर और गंतव्य स्टेशन का चयन करें। ऐप आपको उपलब्ध रूट दिखाएगा। अब रूट सिलेक्ट करें और डिटेल्स भरें। इसके बाद पेमेंट का ऑप्शन आएगा। आप PayTM, MobiKwik और Freecharge, डेबिट या क्रेडिट कार्ड पेमेंट कर सकते हैं।
