भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। रेलवे से सफर करना ना केवल सुविधाजनक बल्कि किफायती भी होता है। अधिकतर लोग अपनी यात्रा की प्लानिंग के हिसाब से कई दिन पहले ट्रेन टिकट बुक करते हैं ताकि उन्हें सफर के दौरान किसी दिक्कत का सामना करने पड़े। रेल टिकट को ऑफलाइन और ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए काउंटर पर जाकर रिजर्वेशन कराना होता है जबकि ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट और ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC e-Wallet) के जरिए तत्काल और सामान्य टिकट बुक करना काफी आसान होता है। आज हम आपको बता रहे हैं आईआरसीटीसी ई-वॉलेट क्या है? जानें इसके फायदे और रजिस्ट्रेशन का तरीका…

IRCTC ई-वॉलेट क्या है?

IRCTC ई-वॉलेट एक डिजिटल खाता है जिसमें आप पहले से पैसे जमा कर सकते हैं, ताकि टिकट बुकिंग करते समय आपको तुरंत भुगतान करने में मदद मिल सके। यह खासतौर पर तत्काल टिकट बुक करने के दौरान समय बचाता है क्योंकि यह बैंक के पेमेंट गेटवे के लंबे प्रोसेस को खत्म कर देता है।

Flipkart Diwali Sale 2025: AirPods Pro 2 पर अब तक की सबसे बड़ी छूट! पहली बार 15,000 से कम कीमत

IRCTC ई-वॉलेट के फायदे

तेज बुकिंग: पेमेंट गेटवे के अप्रूवल साइकल से बचकर बुकिंग में लगने वाला समय कम हो जाता है।
सुरक्षित ट्रांजैक्शन: यह पैन या आधार वेरिफिकेशन के जरिए सुरक्षित लेन-देन सुनिश्चित करता है।
आसान रिफंड: टिकट कैंसिल होने पर रिफंड की राशि अगले ही दिन ई-वॉलेट में क्रेडिट हो जाती है।
बैंक की निर्भरता नहीं: अगर कोई बैंक ऑफलाइन हो, तब भी आप ई-वॉलेट से टिकट बुक कर सकते हैं।
कोई पेमेंट गेटवे शुल्क नहीं: ई-वॉलेट का इस्तेमाल करके बुकिंग करने पर पेमेंट गेटवे के जरिए लगने वाला अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता।

Aadhaar Update Fees: आधार में मोबाइल नंबर, पता, फोटो अपडेट कराना हुआ महंगा, जानें अब कितनी देनी होगी फीस

IRCTC ई-वॉलेट में लॉगिन और रजिस्ट्रेशन कैसे करें

बचा दें कि ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले IRCTC की वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा।

रजिस्ट्रेशन का तरीका

-IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) पर जाएं और अपने मौजूदा यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करें।
-होम पेज पर, ‘IRCTC EXCLUSIVE’ सेक्शन में ‘IRCTC eWallet’ पर क्लिक करें।
-इसके बाद, ‘IRCTC eWallet Register Now’ लिंक पर क्लिक करें।
-रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपनी पैन या आधार डिटेल भरकर वेरिफिकेशन करें।
-वेरिफिकेशन के बाद, IRCTC ई-वॉलेट के लिए 50 रुपये (गैर-वापसी योग्य) का एक बार का रजिस्ट्रेशन शुल्क भरें।
-अब अपनी बुकिंग के लिए एक ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाएं। यह पासवर्ड हर बुकिंग के दौरान इस्तेमाल होगा।

ई-वॉलेट में पैसे जमा करें

-IRCTC अकाउंट में लॉगिन करने के बाद, ‘IRCTC eWallet’ सेक्शन में ‘eWallet DEPOSIT’ लिंक पर क्लिक करें।
-जमा की जाने वाली राशि भरें (कम से कम 100 रुपये से लेकर अधिकतम 10,000 रुपये तक)।
-भुगतान का ऑप्शन चुनें और भुगतान करें। राशि आपके ई-वॉलेट में जमा हो जाएगी।

टिकट बुक करने का तरीका

-अपनी यात्रा की योजना बनाएं और पेमेंट पेज पर जाएं।
-पेमेंट विकल्प के रूप में “IRCTC eWallet” चुनें।
-अपना ट्रांजैक्शन पासवर्ड दर्ज करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट करें।
-भुगतान सफल होते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा।