शनिवार यानी 15 फरवरी 2020 को भारतीय रेलवे ने कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज 462 ट्रेनों का आवागमन प्रभावित है। इसमें 331 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द हैं, वहीं 131 रेलगाड़ियां आंशिक रूप से कैंसल की गई हैं। हम आपकी सुविधा के लिए खबर में कुछ प्रमुख ट्रेनों की लिस्ट को साझा कर रहे हैं। इस लिस्ट में आपको रद्द हुई ट्रेन का नंबर, नाम और रेलगाड़ी का रूट जैसी जानकारियां मिल जाएगी। अगर इस लिस्ट में आपकी ट्रेन नहीं है तो आप यहां क्लिक करके रेलवे की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर पा सकते हैं।
रेलवे ने कैंसिल की 462 रेलगाड़ियां, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है रद्द
यदि आपकी ट्रेन इस लिस्ट में न मिले तो ऐसी स्थिति में आप रेलवे की आधिकारिक साइट या फिर मोबाइल ऐप पर चेक कर सकते हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइनEdited by Tarun Chadha
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा टेक्नोलॉजी समाचार (Technology News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 15-02-2020 at 06:38 IST