iQOO Z7s 5G Launched: iQOO ने अपनी Z7 Series का दूसरा स्मार्टफोन iQOO Z7s 5G हाल ही में ऐमजॉन इंडिया पर लिस्ट कर दिया। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर यह पुष्टी कर दी है कि आईक्यू ज़ेड7एस 5जी ऐमजॉन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आईक्यू ने मार्च 2023 में ही इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन iQOO Z7 लॉन्च किया था। आईक्यू का यह लेटेस्ट फोन स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ AMOLED डिस्प्ले और ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स के साथ आता है। जानें आईक्यू ज़ेड7एस 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में जानें…

iQOO Z7s 5G Price in India

आईक्यू ज़ेड7एस 5जी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को पैसिफिक नाइट और नॉर्वे ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

आईक्यू ने लेटेस्ट स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी पेश किए हैं। HDFC और ICICI बैंक कार्ड के साथ नए स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है। डिस्काउंट के बाद फोन की प्रभावी कीमत 17,499 रुपये रह जाएगी। स्मार्टफोन को आईक्यू की वेबसाइट और ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है।

iQOO Z7s 5G Specifications

आईक्यू ज़ेड7एस 5G स्मार्टफोन में 6.38 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में 64 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैडंसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

iQOO Z7s 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड FunTouchOS 13 के साथ आता है।

आईक्यू ज़े7एस का डाइमेंशन 158.91mm x 73.53mm x 7.80mm और वज़न 172 ग्राम है। फोन में दी गई डिजाइन पिछले iQOO Z7 5G जैसी ही है। यह फोन IP54 वॉटर-रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है। स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक वर्चुअल रैम का विकल्प मिलता है। इस फोन में Ultra Game Mode दिया गया है जिसके साथ यूजर्स सभी गेमिंग फीचर्स जैसे PiP और बैकग्राउंड कॉल का एक्सेस पा सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए iQOO Z7s 5G में वाई-फाई 5, 5G सपोर्ट और ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।