iQOO ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन iQOO U5e चीन में लॉन्च कर दिया है। आईक्यू के इस स्मार्टफोन को चीन में वीवो के आधिकारिक स्टोर पर दो स्टोरेज ऑप्शन में देखा गया है। फोन में 6.51 इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। हैंडसेट में 5000mAh बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है जबकि इस सीरीज के दूसरे फोन्स- iQOO U5 और iQOO U5x में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर मिलता है। जानें iQOO U5e की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

iQoo U5e price
iQoo U5e स्मार्टफोन को चीन में आधिकारिक वीवो स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन में 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत1,399 CNY (करीब 16,000 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,499 CNY (करीब 18,000 रुपये) है। हैंडसेट को डार्क ब्लैक और सिल्वर व्हाइट कलर में खरीदा जा सकता है।

iQoo U5e specifications
आईक्यू यू5ई में 6.51 इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 700 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली G57 GPU दिया गया है। हैंडसेट में 6 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

iQOO U5e स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरों से फुलएचडी वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OriginOS Ocean पर चलता ह।

iQOO U5e को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। iQoo U5e में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 164×75.84×8.25mm और वजन करीब 193 ग्राम है। आईक्यू के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है और यह ड्यूल-बैंड वाई-फाई व ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।