iQOO Neo 7 SE स्मार्टफोन इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। आईक्यू का यह नया हैंडसेट iQOO Neo 7 का डाउनग्रेड वर्जन हो सकता है। आईक्यू नियो 7 को अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में एक रिपोर्ट में पता चला था कि आईक्यू नियो 7 एसई में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज चिपसेट दिया जा सकता है।
हालांकि, अब एक जाने-माने टिप्स्टर ने संकेत दिए हैं कि आईक्यू के इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर हो सकता है। अभी तक इस चिपसेट को लॉन्च नहीं किया गया है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी नहीं मिली है।
टिप्स्टर Digital Chat Station की एक पोस्ट के मुताबिक, आईक्यू नियो 7 एसई में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर होगा। चिपसेट में 3.1 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाला Cortex-X2 core हो सकता है। इस प्राइमरी कोर को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 चिपसेट में भी दिया गया है।
iQoo Neo 7 SE Specifications
टिप्स्टर का कहना है कि आईक्यू नियो 7 एसई को इस साल, दिसंबर के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि आईक्यू के इस स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है।
आईक्यू नियो 7 एसई में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम हो सकती है। हालांकि, फिलहाल हैंडसेट की स्टोरेज का पता नहीं चला है। इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर हो सकता है।
लीक के मुताबिक, स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी होने की खबर है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। आईक्यू के इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और लॉन्च के बारे में अभी कंपनी ने जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने हाल ही में चीन में अपना नया फोन iQoo Neo 7 लॉन्च किया है। आईक्यू के इस फोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ सैमसंग E5 AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000+ प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम मिलती है। कैमरे की बात करें तो फोन में 50 मेगापिक्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।