iQoo Neo 6 सीरीज का नया स्‍मार्टफोन भारत में जल्‍द दस्‍तक दे सकता है। इस फोन के स्‍पेसिशिफिकेशन से पर्दा उठ चुका है। इसका नया फोन iQoo Neo 6 SE में iQoo Neo 6 के जैसे ही कई फीचर दिए गए हैं। इस फोन को चीन में लॉन्‍च किया जा चुका है। इस फोन में आपको बड़ा प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ 120Hz का AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया जाता है। इसमें 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा और फेस अनलॉक जैसे फीचर हैं।

कीमत और कब होगा भारत में लॉन्‍च
iQoo Neo 6 SE के कीमत की बात करें तो यह CNY 1,999 (करीब 23,000 रुपये) में अपने बेस वेरिएंट 8GB + 128GB स्‍टोरेज के लिए आता है। 8GB + 256GB मॉडल के लिए CNY 2,299 (करीब 26,500 रुपये) और 12GB + 256GB विकल्‍प के लिए CNY 2,499 (करीब 28,850 रुपये) है। यह फोन तीन कलर विकल्‍प के साथ आता है, जिसमें इंटरस्‍टेलर, ऑरेंज और नियो कलर शामिल है। इस फोन को भारत समेत अन्‍य मार्केट में भी पेश करने की योजना है।

स्‍पेसिफिकेशन
iQoo Neo 6 SE स्‍मार्टफोन Android 12 के साथ OriginOS ओशियन कस्‍टम स्‍क्रीन ऑन टॉप पर चलता है। इस फोन में 6.62 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्‍प्‍ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्‍मार्टफोन एक octa-core Snapdragon 870 SoC प्रोसेसर देता है, जिसे 12GB LPDDR5 RAM के साथ जोड़ा जा सकता है। वहीं iQoo Neo 6 फोन एक octa-core Snapdragon 8 Gen 1 SoC, पर संचालित है और इसे भी 12GB रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।

ट्रिपल रियर कैमरा
इस फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें 64MP Samsung ISOCELL Plus GW1P प्राइमरी सेंसर f/1.89 अपर्चर लेंस के साथ आता है। जबकि इसके साथ 8MP सेंसर f/1.89 अल्‍ट्रा वाइड लेंस के साथ आता है और 2एमपी का सेंसर f/2.2 माइक्रो लेंस के साथ आता है। सेल्‍फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का सेंसर कैमरा f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ आता है।

कनेक्टिविटी
इसमें 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्‍लुटूथ v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स इसमें एक एक्‍सेलेरोमीटर, एंबीएंट लाइट सेंसर, जियोस्‍कोप , मैग्‍नेटोमीटर और एक प्रोक्सिमीटर सेंसर दिया गया है। फोन के डिस्‍प्‍ले में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाता है। इस फोन में 4,700mAh की बैट्री और 80W का फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।