IPL 2022 का खुमार मार्च से लगातार खेलप्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रविवार को होने वाले फाइनल मैच के बाद Tata IPL 2022 खत्म हो जाएगा। दो महीने से ज्यादा समय से 10 टीमों ने आईपीएल में हिस्सा लिया। अब गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच रविवार को खेला जाएगा। आईपीएल के सभी मैचों को स्टेडियम के अलावा घर बैठे भी देखा जा सकता है। रविवार को होने वाले आईपीएल फाइनल का भी लाइव ब्रॉडकास्ट और लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। आपको बताते हैं कि घर बैठे आप किस तरह IPL 2022 का फाइनल मैच देख सकते हैं।
IPL 2022 final
अगर आप क्रिकेट प्रेमी हैं और IPL 2022 के फाइनल मैच को घर बैठे देखना चाहते हैं तो बस Disney+ Hotstar पर लॉगइन करें। हॉटस्टार पर आप फाइनल मैच को लाइव देख पाएंगे। बता दें कि डिज्नी+हॉटस्टार आईपीएल का आधिकारिक डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर है। आप अपने फोन पर 499 रुपये देकर एक साल के लिए हॉटस्टार को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
और अगर आप पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो Jio, Airtel, Vi के उन प्लान को रिचार्ज करा सकते हैं जिनमें डिज्नी+ हॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। अगर आप बड़ी स्क्रीन पर फाइनल मैच का मजा चाहते हैं तो Disney+ Hotstar Super पैक को 899 रुपये में एक साल के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस पैक मे आईपीएल के अलावा दूसरे स्पोर्ट्स, मूवी, टीवी शो और हॉटस्टार स्पेशल शो का एक्सेस भी फुलएचडी रेजॉलूशन पर मिलेगा। इस पैक में दो डिवाइस पर हॉटस्टार चलाया जा सकता है।
अगर आप उन खेलप्रेमियों में से हैं जो आईपीएल फाइनल मैच का सबसे प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं तो आप 1,499 रुपये या 299 रुपये वाले Disney+ Hotstar Premium प्लान को सब्सक्राइब कर सकते हैं। इस प्लान में आप सभी लाइव मैच, मूवी, शो, सीरीज का मजा 4K स्ट्रीमिंग पर ले सकते हैं।
इसके अलावा IPL 2022 फाइनल मैच को Star Sports पर भी लाइव देखा जा सकता है।