JioFiber Backup plan: Relinace Jio ने TATA IPL 2023 से पहले एक नए JioFiber प्लान को लॉन्च कर दिया है। JioFiber Back-up Plan के साथ कंपनी यूजर्स को ब्रॉडबैंड कनेक्शन की स्पीड बढ़ाने का विकल्प दे रही है। नए जियोफाइबर प्लान के साथ यूजर्स स्पीड को 10Mbps से 30/100Mbps तक बढ़ा सकते हैं। जियो का कहना है कि नए बैक अप प्लान के साथ यूजर्स को 24×7 भरोसेमंद ऑलवेज़-ऑन बैक-अप कनेक्टिविटी मिलेगी।

198 रुपये वाला जियो बैक-अप प्लान

जियोफाइबर के 198 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 10Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड होम ब्रॉडबैंड इंटरनेट ऑफर किया जा रहा है। ग्राहक अनलिमिटेड लैंडलाइन वॉइस कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा वन-क्लिक के साथ ब्रॉडबैंड की स्पीड को अपग्रेड किया जा सकता है। कंपनी ने 21 रुपये की शुरुआती कीमत पर 1, 2, 7 दिन वाले स्पीड-अपग्रेड वाउचर लॉन्च किए हैं।

जियोफाइबर के नए बैकअप प्लान के साथ ग्राहक सिर्फ 100 रुपये/200 रुपये में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का फायदा ले सकते हैं। यूजर्स जियोसिनेमा के साथ मल्टीपल कैमरा ऐंगल, लाइव और फ्री IPL का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का भी फायदा ले सकते हैं। जियो ग्राहकों को 14 OTT ऐप्स का एक्सेस इस प्लान में मिल रहा है।

How to get a new Jio Fiber Back-up Connection

जियो फाइबर बैक अप प्लान को 5 महीने के लिए 1490 रुपये देकर लिया जा सकता है। इनमें 990 रुपये प्लान और 500 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज शामिल है।
5 महीने के लिए यूजर्स 500 रुपये/1000 रुपये- 100 रुपये/200 रुपये देकर एंटरटेनमेंट अपग्रेड कर सकते हैं।

298 रुपये वाले Bonanza Plans की बात करें तो ग्राहकों को 10Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इस प्लान में कंपनी सेट-टॉप बॉक्स और OTT ऐप्स का एक्सेस ऑफर करती है।

JioFiber Plan
जियोफाइबर बैकअप प्लान की कीमत 198 रुपये है।

बता दें कि नए जियोफाइबर बैक-अप कनेक्शन 30 मार्च 2023 से उपलब्ध होंगे।

नया कनेक्शन बुक करने का तरीका

-60008 60008 पर मिस्ड कॉल करें


-jio.com/fiber पर विजिट करें


-अपने करीबी जियो रिटेलर के पास विजिट करें और 99 रुपये में बैक-अप कनेक्शन बुक करें