क्या आप iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद उत्साहित हैं? नई लाइनअप में चार मॉडल- iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air शामिल हैं। ये सभी मॉडल पिछले iPhone 16 सीरीज की तुलना में बड़े अपग्रेड लेकर आए हैं। इस बार कंपनी ने इसमें नया A19 सीरीज़ चिपसेट, अपग्रेडेड कैमरा सेंसर, बड़ी बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया है, जिससे नेक्स्ट-जेन के ये iPhones और भी ज्यादा आकर्षक हो गए हैं।
आपमें से ज्यादातर लोग शायद कुछ हफ्तों तक इंतजार करना चाहेंगे और नए मॉडलों का फीडबैक देखकर ही खरीदने का फैसला लेंगे। लेकिन असली Apple फैंस तो लॉन्च के पहले ही दिन इन नए iPhones को हाथ में लेने के लिए बेताब रहते हैं। जैसा कि हर साल होता है, दुनिया भर के Apple Stores में सेल के पहले दिन जबरदस्त भीड़ उमड़ती है। कई फैंस तो स्टोर के बाहर डेरा जमा लेते हैं ताकि सबसे पहले नया iPhone हासिल कर सकें। अगर आप भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहना चाहते तो अपने लिए नया iPhone सुरक्षित करने का सबसे अच्छा तरीका- प्री-बुकिंग है।
आज हम आपपको बता रहे हैं कि कैसे आप भारत में सेल डेट से पहले आईफोन 17 सीरीज के नए हैंडसेट प्री-बुक कर सकते हैं…
आईफोन 17 सीरीज के प्री-ऑर्डर और सेल डेट (iPhone 17 series pre-order, sale date)
iPhone 17 Series की प्री-बुकिंग कल यानी 12 सितंबर से चालू होगी। वहीं डिलीवरी और स्टोर्स में बिक्री एक सप्ताह बाद यानी 19 सितंबर से शुरू होगी। आपको बता दें कि ऑफिशियल ऐप्पल ऑनलाइन स्टोर (apple.in)और बड़ी ई-कॉमर्स साइट जैसे ऐमजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल के जरिए प्री-बुकिंग की जा सकती है। इसके अलावा, ऐप्पल ऑथराइज्ड रीसेलर्स जैसे Imagine और Unicorn भी ऑनलाइन प्री-ऑर्डर्स स्वीकार कर रहे हैं।
इतना पतला कि यकीन नहीं होगा: Apple ने पेश किया अब तक का सबसे स्लिम iPhone, डिजाइन में बड़ा बदलाव
इसके अलावा, ग्राहक दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु जैसे मेट्रो शहरों में ऐप्पल के ऑफिशियल रिटेल स्टोर्स पर विजिट करके भी प्री-ऑर्डर्स कर सकते हैं। ग्राहकों के लिए लेटेस्ट आईफोन्स को और किफायती बनाने के लिए बैंक ऑफर्स, कैशबैक व EMI प्लान भी उपलब्ध हैं। मौजूदा आईफोन ग्राहकों के लिए ऐप्पल एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रही है।
iPhone 17 series price
नए iPhone 17 मॉडल्स की कीमत भारत में 82,900 रुपये से शुरू होती है। आपको बता दें कि बेस वेरियंट में अब 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। वहीं स्लिम iPhone Air के बेस मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है।
प्रोफेशनल-ग्रेड iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपेय और 1,49,900 रुपये है। ऐप्पल ने iPhone 17 Pro Maxx का एक नया 2TB वेरियंट भी पेश किया है जिसकी कीमत 2,29,900 रुपये है। बता दें कि भारत में 2 लाख से ज्यादा कीमत वाला यह पहला iPhone बन गया है।