iPhone 15 Series launch soon:Apple अपनी नेक्स्ट-जेनरेशन iPhone 15 के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। उम्मीद की जा रही है कि नए आईफोन से सितंबर 2023 के पहले सप्ताह में पर्दा उठा दिया जाएगा। नई आईफोन 15 सीरीज में क्यूपर्टिनो की टेक दिग्गज द्वारा कंप्यूटिंग प्रोसेस और फोटोग्राफी में बड़े सुधार किए जा सकते हैं। इसके अलावा आने वाले Apple iPhones की कीमतें पिछले आईफोन मॉडल्स की तुलना में कम हो सकती है।

हम आपको बता रहे हैं उन बेस्ट आईफोन के बारे में जिन्हें iPhone 15 Series लॉन्च से पहले लिया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि आर्टिकल में बताई गईं कीमतें फ्लिपकार्ट पर से ली गई हैं। इस ई-कॉमर्स साइट से आप इन आईफोन को बढ़िया डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के तहत ले सकते हैं।

ऐप्पल आईफोन (Apple iPhone 11): 41,999 रुपये

ऐप्पल आईफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 41,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Face ID सिस्टम के साथ आने वाला यह ऐप्पल का सबसे सस्ता फोन भी है। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि iPhone 11 में 5G सपोर्ट नहीं मिलता है। यह हैंडसेट 720 पिक्सल रेजॉलूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली IPS डिस्प्ले के साथ आता है। इसलिए हम 2023 में किसी को भी iPhone 11 खरीदने की सलाह नहीं देंगे। लेकिन अगर आपकी अहमियत बढ़िया बैटरी लाइफ है और 4G कनेक्टिविटी से आपको दिक्कत नहीं है तो यह एक बढ़िया स्मार्टफोन हो सकता है।

ऐप्पल आईफोन 12 (Apple iPhone 12): 51,999 रुपये

ऐप्पल आईफोन 12 उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो 50000 रुपये से कम में आईफोन लेना चाहते हैं। यह आईफोन 5G कनेक्टिविटी, प्रीमियम डिजाइन, OLED स्क्रीन, MagSafe वायरलेस चार्जिंग और बेहतर डुअल-कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में लगभग वो सारे फीचर्स मिलते हैं जो लेटेस्ट iPhone 14 में मौजूद हैं। फिलहाल 51,999 रुपये में मौजूद iPhone 12 उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो पहली बार आईफोन खरीद रहे हैं।

ऐप्पल आईफोन 13 (Apple iPhone 13): 59,999 रुपये

आईफोन 13 के बेस वेरियंट में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जबकि आईफोन 12 के बेस वेरियंट में 64 जीबी स्टोरेज ही मिलती है। ऐप्पल के इस फोन में थोड़ी सी छोटी नॉच दी गई है। आईफोन 12 की तुलना में iPhone 13 में बेहतर कैमरा सेटअप और बैटरी लाइफ भी ऑफर की जाती है।

ऐप्पल आईफोन 14 (Apple iPhone 14): 67,999 रुपये

ऐप्पल का लेटेस्ट जेनरेशन आईफोन 14 फिलहाल 67,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। देखने में iPhone 13 जैसे आईफोन 14 में कई बदलाव किए गए हैं। यह फोन बेहतर प्रोसेसर और डिजाइन के साथ आता है।

ऐप्पल आईफोन 14 प्रो (Apple iPhone 14 Pro): 1,19,999 रुपये

इस प्रीमियम आईफोन को भी फिलहाल डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। Dynamic Island वाले इस वर्ल्ड-क्लास स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट को प्रीमियम मेटल ग्लास बिल्ड के साथ पेश किया गया है। फिलहाल बाजार में मौजूद यह बेस्ट आईफोन है। इसके अलावा आप चाहें तो बड़ी स्क्रीन वाले iPhone 14 Pro Max को भी खरीद सकते हैं।

Source