Apple iPhone 14 Series को भारत सहित कई बाजारों में उपलब्ध करा दिया गया है। नई लाइनअप में ऐप्पल ने चार नए आईफोन iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं। आपको बताते हैं भारत में नई आईफोन 14 सीरीज के हैंडसेट को किस दाम पर उपलब्ध कराया गया है। जानें इन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में सबकुछ…

iPhone 14, iPhone 14 Plus prices

iPhone 14 को पहली बार बिक्री के लिए 16 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं आईफोन 14 प्लस की सेल 7 अक्टूबर से शुरू होगी। दोनों आईफोन को भारत में 9 सितंबर, शाम 5.30 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। आईफोन 14/आईफोन 14 प्लस ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाइन और PRODUCT (RED) कलर में आते हैं।

आईफोन 14 वेरियंटभारत में कीमत
iPhone 14 128GB79,900 रुपये
iPhone 14 256GB89,900 रुपये
iPhone 14 512GB109,900 रुपये

आईफोन 14 प्लस के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 89,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 109,900 रुपये में मिलेगा। आईफोन 14 प्लस के 128 जीबी को 89,900 रुपये, 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 99,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,19,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

आईफोन 14 प्लस वेरियंटभारत में कीमत
iPhone 14 Plus 128GB89,900 रुपये
iPhone 14 Plus 256GB99,900 रुपये
iPhone 14 Plus 512GB1,19,900 रुपये

iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max prices

आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। दोनों मॉडल्स को भारत में 9 सितंबर, शाम 5.30 बजे से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। iPhone 14 Pro / 14 Pro Max को डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और स्पेस ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।

Apple iPhone 14 Pro के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,29,900 रुपये है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,39,900 रुपये है। 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,59,900 रुपये में मिलेगा। वहीं 1 टीबी वाले वेरियंट की कीमत 1,79,900 रुपये है।

आईफोन 14 प्रो वेरियंटभारत में कीमत
Apple iPhone 14 Pro 128GB1,29,900 रुपये
Apple iPhone 14 Pro 256GB1,39,900 रुपये
Apple iPhone 14 Pro 512GB 1,59,900 रुपये
Apple iPhone 14 Pro 1TB1,79,900 रुपये

बात करें बड़ी स्क्रीन वाले आईफोन 14 प्रो मैक्स की तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,39,900 रुपये है। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,49,900 रुपये, 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,69,900 रुपये जबकि 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,89,900 रुपये है।

आईफोन 14 प्रो मैक्स वेरियंटभारत में कीमत
Apple iPhone 14 Pro Max 128GB1,39,900 रुपये
Apple iPhone 14 Pro Max 256GB1,49,900 रुपये
Apple iPhone 14 Pro Max 512GB1,69,900 रुपये
Apple iPhone 14 Pro Max 1TB1,89,900 रुपये

iPhone 14 series launch offers

Rs 54,900 से ज्याद की खरीदारी करने पर ऐप्पल 5 प्रतिशत इंस्टेंट कैशबैक (6000 रुपये तक) ऑफर कर रही है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आईफोन 14 पर भी ये ऑफर पा सकते हैं।

इसके अलावा आईफोन 14/आईफोन 14 प्लस/आईफोन 14 प्रो/आईफोन 14 प्रो मैक्स को ट्रेड-इन में खरीदने पर ग्राहको को ऐप्पल 2,200 रुपये से 58,730 रुपये का क्रेडट भी ऑफर कर रही है। आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स खरीदने वाले ग्राहकों को Apple Arcade का तीन महीने का नया सब्सक्रिप्शन मिलेगा।