Apple ने आखिरकार अपनी नई iPhone 14 Series में iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च कर दिए हैं। भारत में नई आईफोन 14 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है। और हर बार की तरह इस बार भी ऐप्पल ने नए फोन के लॉन्च के साथ, पिछली जेनरेशन वाले आईफोन के दाम कम कर दिए हैं।
iPhone 14 Series की भारत में कीमत की जानकारी देने के तुरंत बाद कंपनी ने iPhone 13 Series के दो डिवाइस की कीमत में कटौती कर दी। iPhone 13 और iPhone 13 mini के अलावा दो साल पुराने iPhone 12 के दाम में भी कटौती की गई है। ऐप्पल ने आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स को आधिकारिक साइट की लिस्टिंग से हटा दिया है। आपको बताते हैं आईफोन की नई कीमत के बारे में सबकुछ…
iPhone 13 Series, iPhone 13 Price Cut in India
आईफोन 13 के 128 जीबी वेरियंट के दाम में कंपनी ने 10,000 रुपये कम की है। इस फोन को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब ऐप्पल की साइट पर यह 69,900 रुपये में लिस्ट है। वहीं 256 जीबी व 512 जीबी मॉडल को भी 10,000 रुपये की कटौती के साथ अब 79,900 रुपये और 99,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। आईफोन 13 स्मार्टफोन ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट, ग्रीन, पिंक और रेड जैसे कलर में आता है।
वहीं बात करें आईफोन 13 मिनी की तो इसके 128 जीबी वेरियंट की कीमत अब 64,900 रुपये है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 74,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 94,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। इन तीनों वेरियंट की कीमत में 5000 रुपये की कटौती हुई है। यह फोन पिंक, ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट, ग्रीन और रेड कलर में आता है।
वहीं बात करें आईफोन 12 की तो ऐप्पल की ऑफिशल वेबसाइट पर इसे 59,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह दाम 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट का है। 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 74,900 रुपये में लिया जा सकता है। आईफोन 12 को ब्लू, पर्पल, व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और रेड कलर में खरीदा जा सकता है।
बता दें कि नई कीमतें ऐप्पल इंडिया की वेबसाइट पर अभी लिस्ट की गई हैं। लेकिन ध्यान रहे कि दूसरी ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन से इन आईफोन को सस्ते में लिया जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि आने वाली Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival Sale में आईफोन के कई मॉडल्स पर बढ़िया डिस्काउंट व ऑफर दिया जाएगा।