इंटेक्स ने भारत में अपना Aqua Sense 5.1 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत मात्र 3,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में Aqua Sense 5.0 लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 4,690 रुपए थी। Aqua Sense 5.1 अब Aqua Sense 5.0 से ज्यादा और लेटेस्ट फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

Read Also: Panasonic P75: 5990 रुपए के स्‍मार्टफोन में बेहद पावरफुल 5000 एमएएच की बैटरी, जानें अन्‍य फीचर्स

Aqua Sense 5.1 के फीचर्स-
-ड्यूल सिम सपोर्ट
-एंड्रॉयड 5.1 वर्जन
-पांच इंच का FWVGA डिस्प्ले
-क्वाड कॉर प्रोसेसर
-512 एमबी की रैम
-2 मेगापिक्सल रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा
-8 जीबी इंटरनल मैमोरी
-वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी 2.0 पोर्ट
-2500 एमएएच की बैटरी
-व्हाइट, ग्रे और ब्लैक और कई अन्य कलर में उपलब्ध

Read Also: Oneplus 3 हुआ लॉन्च, स्मार्टफोन के साथ आए चार शानदार ऑफर, देखें Video

स्मार्टफोन से संबंधित अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-