Instagram Threads: Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) एक दशक से ज्यादा से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर हैं। हालांकि, जुकरबर्ग ने 11 साल में पहली बार अब ट्वीट किया है। इस ट्वीट में मार्क ने एक स्पाइडरमैन मीम पर आइकॉनिक स्पाइडरमैन को पॉइन्ट करते दिखाया गया है। इनडायरेक्टरी उन्होंने इसके जरिए ट्विटर (Twitter) को टक्कर देने के लिए आए Meta के नए ऐप Threads के लॉन्च का ऐलान किया है।

Threads लेटेस्ट माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे मेटा ने ट्विटर को टक्कर देने के इरादे से डिवेलप किया है। जुकरबर्ग के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म को सिर्फ दो घंटे में ही दो मिलियन यूजर्स ने जॉइन कर दिया। जबकि 7 घंटे के अंदर 10 मिलियन यूजर्स ऐप पर साइनअप कर चुके हैं। जुकरबर्ग का अनुमान है कि Threads जल्द ही 1 बिलियन से ज्यादा यूजर्स के साथ पब्लिक कन्वर्सेशन के लिए मेनस्ट्रीम प्लेटफॉर्म बन जाएगा।

ओपन और फ्रेंडली पब्लिक स्पेस Threads

मार्क जुकरबर्ग ने Threads पर एक पोस्ट में कहा कि इस प्लेटफॉर्म को बातचीत के लिए एक ओपन और फ्रेंडली पब्लिक स्पेस बनाने के विज़न को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इस ऐप में इंस्टाग्राम के बेस्ट फीचर्स को शामिल किया गया है और यूजर्स को एक नया व यूनिक एक्सपीरियंस मिलेगा। यूजर्स इस नए सोशल मीडिया पेल्टफॉर्म पर पोस्ट क्रिएट करने के साथ ही फोटो और वीडियो अपलोड कर पाएंगे।

इंस्टाग्राम के हेड Adam Mosseri ने जिक्र किया है कि Threads पोस्ट को रैंक करता है और अनफॉलो अकाउंट से भी रिकमंडेशन प्रोवाइड कराता है। एक नए प्लेटफॉर्म के लिहाज से यह एक जरूरी बात है।

बता दें कि Threads को आधिकारिक तौर पर 6 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया है। हालांकि, ऐसा लगता है कि मार्क जुकरबर्ग को इसका एक्सेस पहले से मिल गया था क्योंकि उनकी पहली पोस्ट थ्रेड्स पर 4 जुलाई की है। फिलहाल Threads ऐंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। मार्क जुकरबर्ग ने Threads पर अपनी एक पोस्ट में बताया है कि लॉन्च होने के 7 घंटे के अंदर 10 मिलियन से ज्यादा यूजर्स इस ऐप को जॉइन कर चुके हैं।

नोट- आप Jansatta.com को Threads पर फॉलो भी कर सकते हैं। (https://www.threads.net/@jansatta_ig)