Instagram Reels Update: भारत में Tiktok Ban के बाद Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने ऐप में यूज़र्स के लिए शॉर्ट वीडियो फीचर रील्स को जोड़ा था। कंपनी ने अब अपने यूज़र्स के लिए इंस्टाग्राम के लेटेस्ट अपडेट में कई काम के फीचर्स जोड़े हैं। इंस्टाग्राम रील्स पर यूज़र्स पहले केवल 15 सेकेंड की ही वीडियो बना सकते थे लेकिन अब इस टाइम लिमिट को बढ़ा दिया गया है। साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जुड़े हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की अब यूज़र्स 30 सेकेंड की लंबी वीडियो क्रिएट या अपलोड कर सकेंगे। इंस्टाग्राम अपडेट में 30 सेकेंड लंबी वीडियो के अलावा यूज़र्स के लिए टाइमर की समय सीमा को बढ़ाकर 10 सेकेंड किया गया है।
इतना ही नहीं, यूज़र की सुविधा के लिए कुछ नए एडिटिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। यूजर वीडियो को ट्रिम करने के साथ-साथ गैर-जरूरी क्लिप को डिलीट कर सकेंगे। Instagram ने Reels में जुड़ने वाले इन नए फीचर्स की जानकारी ट्विटर के जरिए साझा की है।

Instagram Reels Features: जानें कौन-कौन से हुए बदलाव (फोटो- ट्विटर/इंस्टाग्राम)
इस अपडेट का उद्देश्य शॉर्ट वीडियो को बनाने और अपलोडिंग फीचर को स्मूथ बनाना है। रील्स इंस्टाग्राम में दिया शॉर्ट वीडियो मेकिंग एंड शेयरिंग फीचर है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स ऑडियो और विजुअल इफेक्ट्स के साथ वीडियो को रिकॉर्ड और एडिट भी कर सकते हैं।
याद करा दें की लगभग तीन महीनें पहले भारत में TikTok App बैन होने के बाद शॉर्ट वीडियो सुविधा देने वाले इस फीचर को इंस्टाग्राम ऐप में इंटीग्रेट किया था। टिकटॉक में यूज़र्स को 1 मिनट तक की वीडियो को रिकॉर्ड कर अपलोड की सुविधा मिलती थी। लेकिन रील्स फीचर में वीडियो की समय सीमा थोड़ी कम है अब इस नए अपडेट के बाद रील्स फीचर में टाइम लिमिट को डबल कर दिया गया है।