Instagram Viral Reel Tips: रील, एक ऐसा फीचर जिसने कई लोगों की जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया है। छोटी-छोटी जगहों से आने वाले लोग आज सोशल मीडिया इन्फ्लुंसर बन गए हैं और जमकर हर महीने ब्रैंड प्रमोशन, ब्रैंडेड कॉन्टेन्ट के जरिए मोटी कमाई कर रहे हैं। Meta के मालिकाना हक वाले Instagram के इस फीचर से लोग हर महीने लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं और अपने सपनों की जिंदगी जी रहे हैं। दुनियाभर में इंस्टाग्राम के इस फीचर की धूम है और लोगों को इसकी ऐसी आदत लगी है कि वे घंटो स्क्रीन से चिपके रह रहे हैं।

बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो Reels बना तो रहे हैं लेकिन व्यूज नहीं आ रहे। या कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनकी रील्स को ठीकठाक लोग देख रहे हैं लेकिन फॉलोअर्स नहीं बढ़ रहे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनके जरिए आप अपनी Reel को वायरल कर सकते हैं।

बैचलर्स की टेंशन खत्म! 1500 रुपये में मिनी वॉशिंग मशीन, कहीं भी उठाकर ले जाओ, फटाफट धुलेंगे कपड़े

वायरल रील बनाने के 10 दमदार टिप्स

आपको बता दें कि वायरल रील (Viral reel) बनाने के लिए सिर्फ अच्छी एडिटिंग या टॉपिक नहीं बल्कि कॉन्टेन्ट, टाइमिंग और ऑडियंस को समझना जरूरी है।

  1. पहले 3 सेकंड का खेल समझें

ध्यान रहे कि रील में शुरुआती समय सबसे ज्यादा मायने रखता है। रील की शुरुआत दमदार बनाओ। कोई चौंकाने वाली बात, सवाल या मजेदार एक्सप्रेशन डालो।

बारिश में भीग गया है फोन तो क्या करें? घर पर ही कर सकते हैं ठीक

  1. ट्रेंडिंग म्यूजिक या ऑडियो का इस्तेमाल

Instagram पर जो गाने/ऑडियो ट्रेंड कर रहे हों यानी जिन पर खूब रील लोग बना रहे हों, उस गाने को अपनी रील में मिक्स करें। इससे रील ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।

  1. रील को बनाएं शॉर्ट और शार्प (6–15 सेकंड)

सीधा सा फंडा है कि इंस्टाग्राम यूजर्स को शॉर्ट और क्रिस्प कॉन्टेन्ट पसंद आता है। वो लंबी रील देखना कम पसंद करते हैं। इसलिए अपनी रील को शॉर्ट और फास्ट कट्स वाली रखें जिससे यह ज्यादा अट्रैक्टिव दिखे।

  1. कैप्शन और हुक लाइन डालना ना भूलें

अपनी रील में कैप्शन और हुक लाइन डालना ना भूलें। जैसे: “ये ट्रिक हर किसी को पता होनी चाहिए!” इससे curiosity बढ़ती है और लोग रील देखते हैं।

  1. कॉन्टेन्ट में वैल्यू हो (Value = Wow या Work)

ध्यान रहे, आपकी रील ऐसी हो कि इसमें मंत्रा हो ऐसा- कुछ सिखाओ, हंसाओ, या हैरान कर दो।

    उदाहरण:

    -Quick DIY trick

    -Before/After transformation

    -Fact या illusion

    1. रील में चेहरे की अहमियत
    2. रील देखने वाले इंसान हैं तो उन्हें रील में दिखने वाली बनावटी चीजों से ज्यादा इंसान देखना ही पसंद होता है। इंसानों से लोग ज़्यादा कनेक्ट करते हैं। आंखों में देखो, हंसो, एक्टिंग करो।

    ब्राइट लाइटिंग और क्लियर वीडियो क्वालिटी

    ध्यान रहे कि वीडियो क्वॉलिटी Reel को ज्यादा देखे जाने की संभावना को और बढ़ा देती है। Natural light या रिंग लाइट का इस्तेमाल करें। ये तो आप भी जानते ही होंगे कि धुंधले या खराब क्वॉलिटी वाले वीडियो वायरल नहीं होते।

    1. रील पोस्ट करने की सही टाइमिंग

    रील पोस्ट करने की सही टाइमिंग जरूरी है। आप चाहते हैं कि रील वायरल हो तो इसे सही वक्त पर पोस्ट करें:

      -सुबह 9–11 बजे

      -शाम 6–8 बजे

      रील पोस्ट करने के लिए छुट्टी का दिन और रविवार सबसे अच्छा दिन माना जाता है।

      1. #हैशटैग का सही इस्तेमाल
      2. 3–5 targeted और ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल रील पोस्ट करते समय जरूर करें।

      reelitfeelit #viralvideo #explorepage

      Engagement बढ़ाना जरूरी

      रील ऐसे बनाएं कि इंगेजमेंट बढ़े। जैसे कॉन्टेन्ट में लिखें: “क्या आपने ये ट्रिक पहले देखी है?”

        Call to action दो: “Like, Share, और Save ज़रूर करें।”