Instagram Edit Messages Feature: मेटा के फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च कर दिया है। दुनिया के सबसे पॉप्युलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स किसी भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं। Instagram Edit Messages फीचर के साथ यूजर्स किसी मैसेज को भेजने के 15 मिनट बाद तक एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा, अब इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram Users) को आसान एक्सेस के लिए तीन ग्रुप चैट को पिन करने का ऑप्शन मिलता है।
बता दें कि 15 मिनट बाद तक भेजे गए मैसेज को एडिट करने वाला फीचर दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) जैसा ही है। इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी मैसेज में कोई गलती होने पर ठीक कर सकते हैं। यूजर्स किसी मैसेज को मल्टीपल टाइम एडिट कर सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप की तरह ही इंस्टाग्राम पर भी एडिट किए गए मैसेज के साथ Edited लिखा हुआ दिखेगा।
इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर एक और नया फीचर आया है जिसके जरिए यूजर्स रीड रीसिप्ट (read receipts) को टर्न ऑफ कर सकते हैं। यह फीचर उन यूजर्स के काम आएगा जो प्राइवेसी को लेकर काफी सजग रहते हैं। इसके अलावा, यूजर्स अब अपने फेवरिट स्टिकर्स को सेव भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर अब किसी टेक्स्ट मैसेज के जवाब में GIF, फोटो या वीडियो के साथ जवाब दे सकते हैं। इससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा।
How to edit a message on Instagram DM?
इंस्टाग्राम यूजर्स ऐंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइसेज पर मैसेज को एडिट कर सकते हैं। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ऐप का लेटेस्ट वर्जन पर होना जरूरी है। इंस्टाग्राम पर किसी मैसेज को एडिट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
-सबसे पहले इंस्टाग्राम में डायरेक्ट मैसेज (DM) ऑप्शन में जाएं
-अब इंडिविजुअल चैट ओपन करें और जिस मैसेज को एडिट करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग-प्रेस करें। इसके बाद मेन्यू खुल जाएगा।
-मेन्यू में जाकर एडिट ऑप्शन को सिलेक्ट करें
-मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद तक आप अपने इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज को एडिट कर पाएंगे।

How to pin a chat on Instagram?
इंस्टाग्राम पर किसी चैट को पिन करने के लिए उस प्रोफाइल या ग्रुप पर लेफ्ट से राइट स्वैप करें, जिसे आप पिन करना चाहते हैं। इसके बाद पिन ऑप्शन को सिलेक्ट करें। आप चाहें तो इसी तरह किसी प्रोफाइल को अनपिन भी कर सकते हैं। आप एक साथ तीन ग्रुप या तीन प्रोफाइल, दो ग्रुप व एक प्रोफाइल को भी पिन कर सकते हैं।
