Infinix Smart 4 Price, Latest Smartphones: हैंडसेट निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्ट Budget Smartphone इनफिनिक्स स्मार्ट 4 को लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स स्मार्ट 4 की अहम खासियतों की बात करें तो ये एक हल्का स्मार्टफोन यानी वज़न ज्यादा नहीं है। इसके अलावा इसमें क्वाड कोर प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप को जगह मिली है। मार्केट में इस Infinix Mobile फोन की भिड़ंत Redmi 9A के अलावा Realme C11 और Samsung Galaxy M01 जैसे स्मार्टफोन्स से होगी।
Infinix Smart 4 Specifications: सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले के बारे में बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) वाला इनफिनिक्स स्मार्ट 4 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 गो एडिशन पर आधारित XOS 6.2 Dolphin skin पर काम करता है। फोन में 6.82 इंच एचडी+ (1640 x 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन की स्क्रीन दी गई है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इनफिनिक्स स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कैमरा डिटेल्स: कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में डेप्थ कैमरा सेंसर को भी जगह मिली है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/2.0 है।
बैटरी क्षमता: Infinix Smart 4 में जान फूंकने के लिए 6,000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 171.82×77.96×8.9 मिलीमीटर और वज़न 207 ग्राम है।
कनेक्टिविटी: इस Infinix Phone में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, वाई-फाई, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और जीपीएस शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Airtel Offer: 3 महीने के लिए एयरटेल यूज़र्स को फ्री मिल रहा YouTube Premium, ऐसे उठाएं फायदा
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 171.82×77.96×8.9 मिलीमीटर और वज़न 207 ग्राम है।
Infinix Smart 4 Price in India
इनफिनिक्स स्मार्ट 4 के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये तय की गई है। इनफिनिक्स ब्रांड के इस मोबाइल फोन का फिलहाल सिंगल वेरिएंट उतारा गया है।
ये भी पढ़ें- Vivo Y91i Price: सस्ता हो गया 3 कैमरे वाला ये बजट स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
इस फोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिडनाइट ब्लैक, ओसियन वेव, Quetzal Cyan और वायलेट। इस फोन की बिक्री 8 नवंबर दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।