Infinix Hot 30 Launched: इनफिनिक्स ने आखिरकार थाइलैंड में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Infinix Hot 30 स्मार्टफोन कंपनी की हॉट सीरीज का नया हैंडसेट है। बता दें कि Infinix ने हाल ही में भारत में Infinix Hot 30i से पर्दा उठाया था। इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन 6.78 इंच स्क्रीन, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 50 मेगापिक्सल रियर कैमरे जैसे फीचर्स के साथ आता है। आपको बताते हैं नए Infinix Smartphone की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix Hot 30 Specifications

इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन में डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल दिया गया है। फोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली स्क्रीन है। डिस्पेल 500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले, कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग के लिए Widevine L1 सर्टिफाइड है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम दी गई है।

फोन में 8 जीबी वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिलता है। यानी यूजर्स कुल 16 जीबी तक रैम सपोर्ट फोन में पा सकते हैं। हैंडसेट में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Hot 30 के पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड हैं। फोन में बैक पैनल पर एक स्ट्रिप्ड पैटर्न डिजाइन है। बैक पैनल पर दो कैमरा रिंग और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक AI लेंस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 13 OS के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स हॉट 30 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, एनएफसी, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

लेटेस्ट इनफिनिक्स हॉट 30 स्मार्टफोन रेसिंग ब्लैक, सर्फिंग ग्रीन और सोनिक व्हाइट कलर में आता है। अभी फोन की कीमत के बारे में जानकारी नहीं मिली है।