scorecardresearch

Best Budget Smartwatch: 3000 से कम में खरीदें ये टॉप-4 ब्रैंडेड स्मार्टवॉच, हार्ट रेट सेंसर और GPS जैसे फीचर्स

Budget Smartwatch: 3000 रुपये से कम में आने वाली स्मार्टवॉच हार्ट रेट सेंसर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑफर करती हैं।

Smartwatch | Best Budget Smartwatch | Budget Smartwatch
3000 रुपये से कम वाली स्मार्टवॉच

Cheapest Smartwatch under 3000 Rs: स्मार्टवॉच अब अधिकतर लोगों के लिए एक जरूरी गैजेट में शुमार हो चुकी है। अब बाजार में 1000 रुपये से लेकर 1,00,000 रुपये तक की स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं। भारत में ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर आपको ढेरों स्मार्टवॉच मिल जाएंगी जो किफायती दाम में खरीदी जा सकती हैं। ध्यान रहे कि स्मार्टवॉच (Smartwatch) खरीदते समय ब्रैंड, डिस्प्ले, बैटरी और फीचर्स का ध्यान रखें। ऐसी वॉच खरीदें जिनमें आपको हेल्थ फीचर्स जैसे हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर और पीडोमीटर मिलें। आज हम आपको बता रहे हैं 3000 रुपये से कम में आने वाली टॉप-4 स्मार्टवॉच के बारे में विस्तार से…

3000 रुपये से कम में आने वाली टॉप-4 स्मार्टवॉच

Redmi Watch 2 Lite: 2,499 रुपये

बात जब बजट स्मार्टवॉच की हो तो रेडमी वॉच 2 लालइट एक बढ़िया ऑप्शन है। इस कॉम्पैक्ट स्मार्टवॉच को अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह वॉच 1.55 इंच स्क्वायर डिस्प्ले के साथ आती है। प्रोटेक्शन के लिए 2.5D ग्लास दिया गया है। इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टवॉच GPS ट्रैकिंग सिस्टम के साथ आती है और इसमें 100 से ज्यादा एक्सरसाइज़ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं।

Amazfit Bip 3: 1,999 रुपये

अमेज़फिट की इस बजट स्मार्टवॉच को 2000 रुपये से कम में लिया जा सकता है। अमेज़फिट को आम तौर पर फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच के लिए जाना जाता है। Amazfit Bip 3 में 1.69 इंच की डिस्प्ले दी गई है और यह ऐप्पल वॉच जैसी डिजाइन के साथ आती है। यह स्मार्टवॉच 5ATM रेटिंग के साथ आती है और वॉटर रेजिस्टेंस है। यह वॉच 60 स्पोर्ट्स मोड जैसे क्रिकेट सपोर्ट करती है। इस वॉच में GPS ट्रैकिंग फीचर नहीं है। हालांकि, यह हार्ट रेट सेंसर के साथ आती है और स्लीप ट्रैक फीचर भी इसमें दिया गया है।

boAt Xtend: 1,799 रुपये

ऐमजॉन इंडिया पर फिलहाल यह सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट स्मार्टवॉच है। इस अफॉर्डेबल वॉच में 1.69 इंच टच डिस्प्ले दी गई है। प्रीमियम ऐप्पल वॉच की तरह डिस्प्ले रोटेटेबल क्राउन के साथ आती है। इस वॉच में GPS ट्रैकिंग नहीं है। लेकिन यूजर्स को हार्ट रेट सेंसर Spo2 सेंसर और बिल्ट-इन ऐमजॉन एलेक्सा सपोर्ट इस वॉच में मिल जाएगा। बोट एक्सटेंड को ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

Realme Smart Watch 2 Pro

रेडमी स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट से लिया जा सकता है। इस वॉच में 1.75 इंच स्क्वायर डिस्प्ले दी गई है जो एचडी रेजॉलूशन ऑफर करती है। 3000 रुपये से कम में आने वाली यह उन चुनिंदा स्मार्टवॉच में से एक है जो ड्यूल सैटलाइट लो पावर जीपीएस ऑफर करती है। वॉच में GLONASS और GPS ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, डिवाइस से 9 दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा भी किया गया है।

पढें टेक्नोलॉजी (Technology News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 12:00 IST
अपडेट