Infinix HOT 20 Play launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपनी नई Hot 20 Series से पर्दा उठा दिया है। Infinix की इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Infinix Hot 20 Play और Infinix Hot 20 5G लॉन्च किए गए हैं। इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में 6.82 इंच एचडी+ स्क्रीन, 6000mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ आता है। आपको बताते हैं नए हॉट 20 प्ले की कीमत व खासियतों के बारे में सबकुछ…
Infinix HOT 20 Play Price
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन को 8,999 रुपये के लॉन्च ऑफर पर उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन को लूना ब्लू, फैंटेसी पर्पल, ऑरोरा ग्रीन और रेसिंग ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।
Infinix HOT 20 Play specifications
Display
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन में 6.82 इंच (1640 x 720 पिक्सल) एचडी+ IPS LCD स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ जबकि टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।
Battery
इनफिनिक्स का यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है। बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Ram, Storage, Processor
इनफिनिक्स के लेटेस्ट स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी37 प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm प्रोसेसर पर बेस्ड है। हैंडसेट में IMG PowerVR GE8320 GPU भी मिलता है। इनफिनिक्स का यह फोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्टोरेज को 1 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।
Camera
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में बैक पर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.0 के साथ आता है।
Connectivity Features
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 के साथ आता है। स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। हॉट 20 प्ले में 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 171x78x8.85 मिलीमीटर और वज़न करीब 209.6 ग्राम है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इनफिनिक्स की इस डिवाइस में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।