Infinix ने पिछले हफ्ते भारत में अपनी हॉट 20 सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। Infinix Hot 20 5G और Infinix Hot 20 Play को देश में किफायती दाम पर उपलब्ध कराया गया है। इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले कि बिक्री 6 दिसंबर को देश में शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं नए इनफिनिक्स फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और ऑफर्स के बारे में सबकुछ…

Infinix Hot 20 Play price

इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है। हैंडसेट को रेसिंग ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन, फैंटेसी पर्पल और लूना ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन की बिक्री 6 नवंबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

ऑफर की बात करें तो फेडरल बैंक डेबिट कार्ड यूजर्स फोन लेने पर 10 प्रतिशत तक छूट पा सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। UPI भुगतान के जरिए इनफिनिक्स के इस फोन को लेने पर 300 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Infinix Hot 20 specifications

इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन में 6.82 इंच पंच-होल एलसीडी डिस्प्ले है जो एचडी+ रेजॉलूशन (1640 x 720 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 120 हर्ट्ज़ है। हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Infinix Hot 20 Play में एलईडी फ्लैश के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 13 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। बैक पैनल पर क्वाड-एलईडी फ्लैश भी मिलता है। डिवाइस में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

हॉट 20 प्ले स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G37 CPU प्रोसेसर व 4 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है। हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड XOS 10 6.0 स्किन मिलती है।

इनफिनिक्स के इस नए स्मार्टफोन में ऐरोस्पेस-ग्रेड कूलिंग मटेरियल, Dar-Link Engine 2.0, LinkPlus 1.0 जैसे फीचर्स हैं जिससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा है। Hot 20 Play फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक,ब्लूटूथ, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।