Best 64MP Camera Smartphones under 15000 rupees: स्मार्टफोन लेते समय हममें से अधिकतर लोग जिन फीचर्स का सबसे ज्यादा ध्यान रखते हैं, उनमें कैमरा, डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज शामिल रहते हैं। आजकल बाजार में लॉन्च हो रहे अधिकतर स्मार्टफोन बढ़िया कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं। अगर आप 15000 रुपये से कम दाम में बेहतर कैमरा और फीचर्स वाले फोन चाहते हैं तो बाजार में Redmi, Samsung और Tecno जैसे ब्रैंड के Smartphones मिल जाएंगे। Redmi Note 10S, Samsung Galaxy M32 और Tecno Camon 19 में 15000 रुपये से कम दाम में 64MP कैमरा सेंसर मिलेगा।
Redmi Note 10S: 14,999 रुपये
रेडमी का यह हैंडसेट 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डॉट डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G95 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 12nm प्रोसेस पर बेस्ड है।
फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Samsung Galaxy M32: 13,499 रुपये
सैमसंग गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी U-cut डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलेचडी+ है। Samsung Galaxy M32 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल सेंसर भी हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung के इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Galaxy M32 स्मार्टफोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है। इस हैंडसेट में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Tecno Camon 19: 14,983 रुपये
टेक्नो कैमॉन 19 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का सेंसर भी है। सेल्फी और वीडियो के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। Tecno Camon 19 को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर के साथ आता है।