Vivo Y02 vs Infinix Hot 20 Play comparision: Vivo Y02 स्मार्टफोन ने आखिरकार 5 दिसंबर को भारत में एंट्री कर ली। वीवो वाई02 हैंडसेट को देश में 8,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। वीवो के इस एंट्री-लेवल फोन को बाजार में Infinix के लेटेस्ट फोन Infinix Hot 20 Play से टक्कर मिलेगी। खास बात है कि इनफिनिक्स और वीवो, दोनों स्मार्टफोन की कीमत एक ही है। वीवो वाई02 और इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले के फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन्स में क्या है खास? जानें सबकुछ…
Vivo Y02 vs Infinix Hot 20 Play Price
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले और वीवो वाई02 स्मार्टफोन का दाम 8999 रुपये है। इनफिनिक्स का यह फोन लूना ब्लू, फैंटेसी पर्पल, ऑरोरा ग्रीन और रेसिंग ब्लैक कलर में आता है। वीवो वाई02 हैंडसेट को ऑर्किड ब्लू और कॉस्मिक ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Vivo Y02 vs Infinix Hot 20 Play Display
वहीं वीवो वाई02 स्मार्टफोन 6.51 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले मिलती है। स्क्रीन Eye Protection Mode ऑफर करती है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है जिस पर वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है।
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में 6.82 इंच (1640 x 720 पिक्सल) एचडी+ IPS एलसीडी स्क्रीन मिलती है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज़ है।
Vivo Y02 vs Infinix Hot 20 Play Battery
वीवो वाई02 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन की बैटरी 10W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।
वहीं इनफिनिक्स का फोन 6000mAh बैटरी के साथ आता है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Vivo Y02 vs Infinix Hot 20 Play Software
वीवो वाई02 स्मार्टफोन में Funtouch OS 12 मिलता है जो ऐंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर बेस्ड है। बात करें इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले की तो इसमें ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 10.6 स्किन दी गई है।
Vivo Y02 vs Infinix Hot 20 Play Ram, Storage, Processor
वीवो वाई02 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जाना संभव है। वीवो के इस हैंडसेट में मीडियाटेक चिपसेट मिलता है जो हीलियो पी22 हो सकता है।
वहीं इनफिनिक्स हॉट 20 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 12nm पर बेस्ड है। फोन में ग्राफिक्स के लिए PowerVR GE8320 GPU दिया गया है। इनफिनिक्स के इस फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। स्टोरेज को 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y02 vs Infinix Hot 20 Play Camera
वीवो वाई02 स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमर मिलता है।
वहीं इनफिनिक्स हॉट 20 स्मार्टफोन में बैक पैनल पर सिंगल कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में रियर पैनल पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर और फ्लैश मिलता है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo Y02 vs Infinix Hot 20 Play Connectivity Features
वीवो वाई02 स्मार्टफोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट Face Wake फीचर के साथ आता है। इस फोन का डाइमेंशन 163.99×75.63×8.49 मिलीमीटर और वज़न करीब 186 ग्राम है।
इनफिनिक्स हॉट 20 प्ले में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स का यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद है। हॉट 20 प्ले का डाइमेंशन 171x78x8.85 मिलीमीटर और वज़न करीब 209.6 ग्राम है।