IRCTC Indian Railways cancelled todays train list Check here: इंडियन रेलवेज ने 18 सितंबर 2019 को कुल 297 ट्रेनें रद्द रखी हैं। यह जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है। रेलवे को मौसम, तकनीकी और दूसरी अहम वजहों से कई बार ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ता है। ऐसे में बेहतर यही है कि सफर पर निकलने से पहले आप चेक कर लें कि कहीं आपकी ट्रेन कैंसल तो नहीं। नीचे हम आपके कैंसल की  गई प्रमुख ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं।  समस्त 297  रद्द हुई सभी ट्रेनों के बारे में जानकारी पाने के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर चेक कर सकते हैं।