अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA में एक नई नियुक्ति हुई है। भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक अमित क्षत्रिय (Amit Kshatriya) को एक अहम जिम्मेदारी मिली है। स्पेस एजेंसी ने उन्हें नासा का नया एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर (Associate Administrator) नियुक्त किया है। नासा की ये सबसे बड़ी सिविल सर्विस की भूमिका मानी जाती है।

पिछले 20 वर्षों से अमित नासा से जुड़े हैं और अब वे एजेंसी के टॉप लीडरशिप में शामिल हो गए हैं। नासा के एक्टिंग एडमिनिस्ट्रेटर सीन पी. डफी ने कहा कि अमित की नियुक्ति से अमेरिका की चांद और मंगल की योजनाओं को नई रफ्तार मिलेगी।

GST 2.0: दिवाली से पहले मिडिल क्लास को बड़ा तोहफा! सस्ते होंगे TV, AC और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स

कौन है अमित क्षत्रिय?

अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में भारतीय प्रवासी परिवार में अमित क्षत्रिय का जन्म हुआ है। अमित के पिता इंजीनियर थे और उनकी मां केमिस्ट थी। अमित ने कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास, ऑस्टिन से पढ़ाई की है।

अमित साल 003 में नासा से जुड़े। वे जल्द ही एक काबिल फ्लाइट डायरेक्टर बने। अभी तक सिर्फ 100 ही लोग नासा के मिशन कंट्रोल फ्लाइट डायरेक्टर की भूमिका निभा पाए हैं। अमित भी उन 100 लोगों में से एक है।

₹200 से कम में Airtel, Jio और Vi के बेस्ट रिचार्ज प्लान: अनलिमिटेड कॉल और डेटा फ्री

नासा ने क्या कहा?

डफी ने कहा, ‘अमित ने नासा में दो दशक से अधिक समय बिताया है और अंतरिक्ष में अमेरिकी नेतृत्व को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है। उनके नेतृत्व में, एजेंसी राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल के दौरान चंद्रमा पर वापसी के लिए एक साहसिक तैयारी करेगी।’

अपने प्रमोशन को लेकर अमित ने क्या कहा?

अपने प्रमोशन को लेकर अमित ने कहा, ‘नासा में अपने पूरे करियर के दौरान, मैं एक ही मिशन से प्रेरित रहा हूं- मानव अंतरिक्ष उड़ान में जो कुछ भी संभव है, उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाना। यह नई भूमिका मुझे हमारी चांद से मंगल ग्रह की रणनीति के भविष्य को आकार देने और कमर्शियल स्पेश सेक्ट के साथ हमारी पार्टनरशिप को मजबूत करने में मदद करेगी।’