Independence Day 2021: 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर कोई अपने अलग अंदाज में दूसरों को शुभकामनाएं देना चाहता है, तो आज हम आपको व्हाट्सएप के स्पेशल स्टिकर और अनोखो फोटो फ्रेम के बारे में बताने जा रहे हैं। Independence Day 2021 थीम वाले स्टिकर आपके शुभकामनाओं वाले मैसेज को दूसरों से अलग बनाएंगे। आज हम आपको कुछ स्पेशल एप्स के बारे में बारे में बताने जा रहे हैं।

स्पेशल फ्रेम के लिए Independence Day frames को भी डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें यूजर्स अपनी पिक्चर को शामिल कर सकते हैं। इसके बाद उस पिक्चर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर अपलोड कर सकते हैं। इससे शुभकामनाएं भी दे सकते हैं।

Independence Day 2021: How to download and send stickers from WhatsApp

  • Step 1: गूगल प्लेस्टोर को ओपेन करें। इसके बाद सर्च बार में Independence Day stickers टाइप करें। इसके बाद यूजर्स इच्छानुसार कोई भी ऐप इंस्टॉल कर सकता है। हमने Independence Day – August 15 Stickers WA & Frames का इस्तेमाल किया।
  • Step 2: Independence Day – August 15 Stickers WA & Frames को इंस्टॉल करने के बाद Open Stickers packs पर क्लिक करें।
  • Step 3: इसके बाद यूजर्स Independence Day sticker packs की सूची देख सकते हैं, जिसमें से किसी एक चुनाव करें और स्टिकर को चेक करें।
  • Step 4: पसंदीदा स्टिकर पैक मिलने के बाद प्लस के आइकन पर क्लिक करें, जो राइट साइड पर नजर आएगा।
  • Step 5: प्लस के आइकन पर क्लिक करने के बाद इसमें व्हाट्सएप और सिंग्ननल में शामिल करने का विकल्प आएगा, जिसमें से एक को चुनें।
  • Step 4: चुनाव करने के बाद ADD और कैंसिल करने का विकल्प नजर आएगा, जिसमें से ADD का चुनाव करें।

How to download and upload profiles with Independence Day frames on WhatsApp or Facebook

ऊपर बताए गए ऐप की मदद से यूजर्स अपनी किसी भी पसंदीदा फोटो या वॉलपेपर को स्वतंत्रता दिवस के फ्रेम में शामिल कर सकते हैं। इसके लिए ऊपर बताए गए एप ओपेन करें और वहां आपको ‘स्टार्ट फ्रेम क्रिएशन’ के विकल्प पर क्लिक करें, उसके बाद कुछ विकल्प नजर आएंगे, उन्हें ओपेन करें।

उनमें नई या फिर कोई पुरानी फोटो लगाकार अच्छा फोटो फ्रेम तैयार कर सकते हैं। इसके बाद फोटो डाउनलोड कर उसे व्हाट्सएप या फिर फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं।