India vs Zimbabwe 5th T20 Online Free Live Streaming: भारत और जिम्बाब्वे के बीच चल रही पांच टी20 सीरीज का आज (14 जुलाई 2024) आखिरी मैच खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में फिलहाल 3-1 की बढ़त ले चुका है यानी सीरीज जिम्बाब्वे के हाथ से पहले ही निकल चुकी है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे की टीम ने इस सीरीज का पहला मैच जीता था लेकिन बाद के तीनों मैच यह टीम लगातार हार गई। आज होने वाले आखिरी मैच को आप घर बैठे ऑनलाइन और टीवी पर लाइव देख सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप Ind vs Zim के बीच होने वाले टी20 क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं।
India vs Zimbabwe live streaming details
कब शुरू होगा भारत vs जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पांचवां टी20 मैच:When to watch India Vs Zimbabwe, 5th T20I?
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच चल रही सीरीज का पांचवा टी20 मैच रविवार (14 जुलाई) को भारतीय समयानुसार 4 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। यह मैच जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हो रहा है।
भारत vs जिम्बाब्वे के बीच होने वाले पांचवे टी20 मैच को लाइव कहां देखें: Where to watch India Vs Zimbabwe, 5th T20I?
आपको बता दें कि India vs Zimbabwe के बीच होने वाले मैच को टीवी पर भी लाइव देखा जा सकेगा। यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। सीरीज को Sony Sports Ten 3 (हिंदी) पर SD और HD क्वॉलिटी में, Sony Sports Ten 4 पर (तमिल और तेलुगु) और Sony Sports Ten 5 पर SD और HD क्वॉलिटी में देखा जा सकेगा।
भारत vs जिम्बाब्वे के बीच पांचवें टी20 मैच को कहां लाइव स्ट्रीम किया जाएगा:Where to Live Stream India vs Zimbabwe 5th T20I?
IND vs ZIM, T20I series को भारत में Sony Liv ऐप और इसकी वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
जिम्बाब्वे के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के लिए ये है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई जिम्बाब्वे की टीम
वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडई चतारा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैंडन मावुता, इनोसेंट काइया, फराज अकरम, अंतुम नकवी।