कई लोगों को नहीं पता है कि एक छोटी से गलती उनका बैंक अकाउंट फ्रीज करा सकती है। दरअसल, हम वोटर आईडी आधार कार्ड जैसे पहचान पत्रों का इस्तेमाल अक्सर करते रहते हैं, इस वजह से हमें आम तौर पर उनका स्टेटस हमें पता रहता है। लेकिन हम पैन का इस्तेमाल सीमित जगह पर करते हैं। जिसमें बड़े वित्तीय लेन-देन, आईटीआर फाइल करने आदि शामिल है। इस वजह से कई बार लोगों को पता नहीं होता है कि उनका पैन कार्ड एक्टिव है या इनएक्टिव है।

अगर आप गलती से इनएक्टिव या डेड पैन कार्ड का इस्तेमाल हो जाए, तो भारी जुर्माना लग सकता है। कई मामलों में कानूनी कार्रवाई तक हो सकती है। अच्छी बात यह है कि पैन कार्ड का स्टेटस आप काफी आसानी से चेक कर सकते हैं…

Flipkart Republic Day SALE: सिर्फ 5499 रुपये में स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन पर भी बड़ी बचत

पैन कार्ड क्यों हो रहा है ‘डेड’?

आयकर विभाग ने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था। जिन लोगों ने तय समयसीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की, उनके PAN कार्ड को ‘inoperative’ (निष्क्रिय) कर दिया गया है।

9000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 5000mAh बड़ी बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानें दाम व सारी खूबियां

डेड पैन कार्ड से क्या पड़ता है असर?

अगर आपका पैन कार्ड इनएक्टिव है और आपको पता नहीं है तो फिर आप दिक्कत में आ सकते हैं। दरअसल, इससे बैंक खाते की सीज, भारी जुर्माना आदि का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही PAN कार्ड एक्टिव न हो, तो आपको टैक्स रिटर्न पाने में समस्या आ सकती है।

ऐसे चेक करें अपने पैन का स्टेटस

आप इन कुछ स्टेप्स में आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका पैन एक्टिव है या नहीं

  • – सबसे पहले Income Tax डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • – होम पेज पर दिख रहे Verify Your PAN पर क्लिक करें।
  • – मांगी गई डिटेल्स जैसे कि पैन नंबर, पूरा नाम और फोन नंबर उपलब्ध कराएं।
  • – रजिस्टर मोबाइल पर आए ओटीपी दर्ज करें।
  • – इसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका PAN कार्ड एक्टिव है या नहीं।

अपने पैन को ऐसे चेक करें एक्टिव

आपने अगर PAN-Aadhaar लिंकिंग समय पर नहीं की थी और आपका PAN इनएक्टिव हो गया है, अच्छी बात ये है कि आप 1,000 रुपये तक की लेट फीस चुकाकर इसे एक्टिव कर सकते हैं।

– सबसे पहले आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– यहां’क्विक लिंक्स’ सेक्शन में जाकर ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें।
– यहां पर अपना पैन, आधार नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।
– अपने मोबाइल पर आए OTP से सत्यापित करें।
– ₹1000 की लेट फीस का भुगतान करें।
– इसके बाद विभाग पैन कार्ड को कुछ दिनों में एक्टिव कर देगा।