ट्रेन से सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। बता दें कि आज (1 अक्टूबर) से टिकट बुक करने के लिए आधार ऑथराइजेशन अनिवार्य कर दिया गया है। पहले नियम केवल तत्काल बुकिंग पर लागू था। इस नियम का मुख्य उद्देश्य टिकट दलाली पर अंकुश लगाना है।

सरकार ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, सोमवार, 15 सितंबर 2025 को मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी कर कहा, “यह सुनिश्चित करने के लिए कि आरक्षण प्रणाली का लाभ आम उपयोगकर्ता तक पहुंचे और बेईमान तत्वों द्वारा इसका दुरुपयोग न हो, यह निर्णय लिया गया है कि 1 अक्टूबर 2025 से, सामान्य आरक्षण खुलने के पहले 15 मिनट के दौरान, आरक्षित सामान्य टिकट केवल आधार प्रमाणित उपयोगकर्ता ही आईआरसीटीसी की वेबसाइट/इसके ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे।”

मंत्रालय के आधिकारियों की तरफ से साफ कहा गया है कि इस 15 मिनट की अवधि के बाद, अधिकृत टिकट एजेंटों को ऑनलाइन आरक्षण बुक करने की अनुमति होगी। सर्कुलर में आगे कहा गया, “हालांकि, भारतीय रेलवे के कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों के माध्यम से सामान्य आरक्षित टिकटों की बुकिंग के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।”

Baal Aadhaar Card: घर बैठे बन जाएगा बच्चों का बाल आधार कार्ड, यहां जानें ऑनलाइन आवेदन का तरीका

क्या था तत्काल टिकट बुकिंग पर प्रतिबंध?

इससे पहले तत्काल बुकिंग के लिए भी ऐसा ही प्रतिबंध लगाया गया था। मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, “इससे पहले, हमने एक सर्कुलर जारी किया था जिसमें तत्काल बुकिंग के लिए 15 मिनट का प्रतिबंध लगाया गया था। उस आदेश के लाभों को देखते हुए, अब हमने इस सुविधा को सामान्य आरक्षण बुकिंग के लिए भी लागू करने का निर्णय लिया है।”

कैसे होगा नया नियम लागू?

आज से, केवल आधार से जुड़े IRCTC खाते वाले यात्री ही आरक्षण विंडो खुलने के बाद पहले 15 मिनट के दौरान सामान्य आरक्षित टिकट ऑनलाइन बुक सकते हैं। इस अवधि के बाद, सभी रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए नियमित बुकिंग प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी।

E-Aadhaar App लॉन्च जल्द: एड्रेस से लेकर जन्मतिथि तक, घर बैठे होगा सबकुछ अपडेट

आईआरसीटीसी खाते से कैसे करें आधार लिंक?

– सबसे पहले अपने IRCTC अकाउंट में लॉग इन करें।
– अब ‘मेरा प्रोफाइल’ अनुभाग पर जाएं।
– यह ‘आधार ऑथराइजेशन’ चुनें।
– अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
– अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP का इस्तेमाल करके सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें।