डिजिटल की ओर इन दिनों लोग आकर्षित हो रहे हैं, आज के समय में जिसके पास स्‍मार्टफोन है, वह डिजिटल लेनदेन कर रहा है। साथ ही ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग लोगों द्वारा किया जा रहा है। लेकिन ऑनलाइन भुगतान के उपयोग से साइबर अपराध का भी खतरा बढ़ रहा है। ऐसे में जरुरी है कि आपके पैसे और खाते की सुरक्षा अच्‍छे से हो सके।

साइबर धोखाधड़ी को रोकने के लिए, एचडीएफसी बैंक ने अपने खाताधारकों को साइबर अपराधियों और उनके तौर-तरीकों के बारे में चेतावनी जारी की है। एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग के दौरान पैसे के नुकसान से बचने के लिए सुझाव भी दिए हैं। बता दें कि साइबर अपराधी ठगी के नए नए तरीके अपना रहे हैं, ताकि लोग इनके झांसे में आ जाएं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार, 2019 से 2020 में साइबर अपराध के मामलों की संख्या में 11.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इन तरीकों से पैसे चुराने का प्रयास करते हैं अपराधी

  1. बैंक कर्मचारी बनकर ग्राहकों के पास फोन करना।
  2. बीमा एजेंट बनकर बीमा का चालच देंना।
  3. स्वास्थ्य कार्यकर्ता बताकर जरुरी जानकारियां लेना।
  4. दूरसंचार कर्मचारी के माध्‍यम से गोपनीय जानकारी लेना।
  5. सरकारी अधिकारी बनकर गोपनीय कागजातों की जानकारी करना।

यह भी पढ़ें: अगर आपको डीलर नहीं दे रहा है पूरा राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, कुछ ही दिनों में हो जाता है समाधान?

इन तरीकों से साइबर अपराधी लोगों से जरुरी और गोपनीय जानकारी चुरा लेता और खाते से पैसे गायब कर लेते हैं। एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी ट्विटर पर दी है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे साइबर अपराध से बचा जा सकता है और अपने खाते को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है तो आपको इन स्‍टेप्‍स को जानना चाहिए।

धन की हानि से बचने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • कभी भी अपना पिन या ओटीपी किसी को न दें।
  • बिना वजह किसी भी लिंक्स पर क्लिक न करें।
  • बैंक संबंधी कोई भी कार्य के लिए केवल आधिकारिक बैंक वेबसाइटों का ही प्रयोग करें।
  • गोपनीय जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए किसी फोन कॉल के माध्‍यम से गोपनीय जानकारी न दें।