HTC U23 launched: एचटीसी ने अपनी U-Series के तहत अपना नया स्मार्टफोन एचटीसी यू23 लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने मई 2023 में U23 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। बात करें लेटेस्ट एचटीसी यू23 की तो यह फोन बिल्ट-इन VIVERSE प्लेटफॉर्म के साथ आता है। नए HTC फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 8 जीबी रैम और 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ आता है। जानें एचटीसी के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
HTC U23 स्पेसिफिकेशन्स
एचटीसी यू23 स्मार्टफोन में 6.7 इंच (2400 x 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ OLED 20:9 डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 644GPU मिलता है।
एचटीसी के इस हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस को ऐंड्रॉयड 13 के साथ लॉन्च किया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए एचटीसी यू23 में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट में 3.5एमएम ऑडियो जैक मिलता है।
HTC U23 में अपर्चर एफ/1.89 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर मिलते हैं। एचटीसी के इस फोन से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.45 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एचटीसी यू23 स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आता है और यह डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंट है। हैंडसेट का डाइमेंशन 166.6 x 77.09 x 8.88mm और वजन 202 ग्राम है। HTC के इस फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। HTC ने इस स्मार्टफोनमें 4600mAh की बैटरी के साथ 30W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बैटरी 15W वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है।
HTC U23 कीमत
एचटीसी यू23 स्मार्टफोन की बिक्री 25 जुलाई से ताइवान में शुरू होगी। फोन की कीमत का खुलासा सेल के समय किया जाएगा। हैंडसेट को एक्वा ब्लू और रोलैंड वॉयलट कलर में लिया जा सकता है।