WhatsApp पिछले कुछ समय से एक नए ‘self-chat’ फीचर पर काम कर रहा है। Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप ने आखिरकार नए फीचर को रोल आउट होना शुरू कर दिया है। अब WhatsApp Self-Chat फीचर बीटा ऐप में चुनिंदा व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए उपलब्ध है। नए व्हाट्सऐप फीचर (New WhatsApp Feature) के जरिए यूजर्स खुद से भी चैट कर सकते हैं। यानी यूजर्स अब सिंगल-पर्सन चैट विंडो क्रिएट करके अपने जरूरी मैसेज, फाइल आसानी से सेव करके फटाफट एक्सेस कर सकते हैं।
WhatsApp self-chat feature
व्हाट्सऐप सेल्फ-चैट फीचर में सेव किए जाने वाले मैसेज या फाइल को कभी भी भविष्य में फॉरवर्ड किया जा सकता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर इन्हें पढ़ना भी आसान रहता है।
जिन बीटा यूजर्स को सेल्फ-चैट फीचर मिल गया है वे ऐप में कॉन्टैक्स पेज में जाकर चेक कर सकते हैं। इसके बाद कॉन्टैक्ट में Me (You) ऑप्शन मिलेगा जिसके साथ Message Yourself सबटेक्स्ट लिखा मिलेगा।
सबसे पहले व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स को मिले सेल्फ-चैट फीचर को WABetaInfo ने सार्वजनिक किया। नीचे तस्वीर में देखें कि इस ऑप्शन को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें कि व्हाट्सऐप में लंबे समय से खुद के साथ चैट करने का फीचर उपलब्ध है। लेकिन अपने ही मोबाइल फोन नंबर पर चैट करना एक कठिन प्रक्रिया रही है और इसके लिए यूजर को अपने फोन नंबर के साथ एक कस्टम URL जेनरेट करना होता है जिस पर क्लिक करने से ब्राउजर में एक सेल्फ-चैट विंडो खुल जाती है।
बता दें कि यह एक वन-टाइम प्रोसेस है और नए फीचर की तुलना में कठिन है। यह फीचर भी अभी तक व्हाट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है और आम यूजर्स को इसका एक्सेस मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।