WhatsApp Chat Transfer: व्हाट्सऐप की पेरेंट कंपनी Meta के सीईओ मार्क ज़ुकरबर्ग ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के नए फीचर्स का ऐलान किया था। व्हाट्सऐप में दो डिवाइस के बीच चैट हिस्ट्री को अब पहले से ‘ज्यादा प्राइवेट’ तरीके से ट्रांसफर किया जा सकता है। नए फीचर के साथ यूजर्स पहली बार ऐप से बाहर निकले बिना ही अपनी पूरी चैट और मीडिया हिस्ट्री स्टोर कर सकेंगे। हम आपको बता रहे हैं कि नए QR बेस्ड तरीके से आप एक ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली दो डिवाइस पर के बीच किस तरह चैट ट्रांसफर कर सकते हैं।
नया तरीका किस तरह से अलग है?
व्हाट्सऐप यूजर्स को क्लाउड पर अपना डेटा बैकअप करना होता था। और फिर एक ऑपरेटिंग सिस्टम वाले डिवाइस के बीच डेटा मूव करने के लिए क्लाउड बैकअप का इस्तेमाल होता था। नए तरीके के आने के बाद क्लाउड पर चैट का बैकअप नहीं रहता। ध्यान रहे कि यूजर्स को समय-समय पर अपने डेटा को बैकअप कर लेना चाहिए।
नए तरीके में यूजर्स को चैट ट्रांसफर करने के लिए सिर्फ QR कोड की जरूरत पड़ती है। हालांकि, इस तरीके से यूजर्स बड़ी मीडिया फाइल और अटैचमेंट को भी बिना बैकअप और रीस्टोर किए ट्रांसफर कर सकते हैं। व्हाट्सऐप का कहना है कि नया तरीका ज्यादा फास्ट है।
QR कोड के जरिए कैसे ट्रांसफर करें व्हाट्सऐप चैट (How to transfer WhatsApp chat using QR code)
चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने के लिए नया तरीका अपनाने के लिए सबसे पहले यूजर्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि दोनों फोन स्विच ऑन हों और एक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हों।
पुराने से नए फोन में चैट ट्रांसफर करने का तरीका…
1- सबसे पहले पुरानी डिवाइस पर व्हाट्सऐप खोलें
2- इसके बाद Settings > Chats > transfer chats में जाएं। फिर स्क्रीन पर Start ऑप्शन पर टैप करें
3- इसके बाद यूजर्स को Nearby Wi-Fi Devices के लिए परमिशन देनी होगी।
4- यूजर्स क पुराने फोन से एक QR कोड स्कैन करना होगा।
5- एक बार स्कैन प्रोसेस पूरा करने के बाद यूजर्स को ट्रांसफर के लिए सहमति देनी होगी।
6- इसके बाद Accept पर टैप करें और फिर ट्रांसफर प्रोसेस शुरू हो जाएगा।
गौर करने वाली बात है यूजर्स को चैट ट्रांसफर करने के लिए स्क्रीन पर तब तक रहना होगा, जब तक कि प्रोसेस पूरा ना हो जाए।
व्हाट्सऐप सिक्यॉरिटी और प्राइवेसी
व्हाट्सऐप का कहना है कि यह नया तरीका ‘अनाधिकारिक थर्ड पार्टी ऐप्स इस्तेमाल करने से ज्यादा सिक्यॉर है। थर्ड पार्टी ऐप्स में प्राइवेसी प्रैक्टिस की कमी है और यह क्लाउड सर्विसेज की तुलना में ज्यादा प्राइवेट है।’ व्हाट्सऐप के मुताबिक, QR कोड के साथ ट्रांसफर प्रोसेस ऑथेंटिकेट रहती है। यह डेटा सिर्फ दो डिवाइस के बीच शेयर की जाती है और ट्रांसफर के दौरान पूरी तरह इनक्रिप्ट रहती है।