Reliance Jio Prepaid to Jio Postpaid Plus: आप भी अगर रिलायंस जियो यूज़र हैं और अपने जियो प्रीपेड नंबर को जियो पोस्टपेड में बदलना चाहते हैं तो हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है। Jio ने प्रीपेड से पोस्टपेड प्लस कनेक्शन में स्विच करने का भी विकल्प दिया है तो कैसे आप घर बैठे जियो प्रीपेड से पोस्टपेड प्लस में स्विच कर सकते हैं, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की मौजूदा जियो प्रीपेड यूज़र Jio Postpaid Plus कनेक्शन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।
नए Jio Postpaid Plus Plans के साथ Netfix, Amazon Prime, Disney Plus Hotstar जैसे OTT Apps का एक्सेस दिया जाता है। इसके अलावा इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी की भी सुविधा है।
घर पर नए जियो पोस्टपेड कनेक्शन की सिम की डिलिवरी के लिए यूज़र्स या तो Jio की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर 180088998899 नंबर पर कॉल करें। ऐसा करने पर आपकी जियो पोस्टपेड प्लस सिम आपके घर पर डिलिवर कर दी जाएगी। इसके अलावा यूज़र्स जियो स्टोर या तो रिलायंस डिजिटल स्टोर पर जाकर सिम कार्ड ले सकते हैं।
ये है ऑनलाइन तरीका
1) सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में https://www.jio.com/jio-postpaidplus-plans को ओपन करें।
2) इसके बाद पेज़ पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें यहां आपको Existing Jio Prepaid User? लिखा दिखेगा, Get Now पर क्लिक करें।

3) अगली स्क्रीन में आपको पूरा नाम और 10 अंकों का मौजदा Jio Prepaid नंबर दर्ज करना होगा, इसके बाद नीचे दिख रहे Generate OTP पर क्लिक करें।
4) इसके बाद सिम के लिए अप्लाई करने के लिए ओटीपी डालें।
Best Fitness Bands: 2500 रुपये से कम में मिलने वाले 3 बेस्ट फिटनेस बैंड, कीमत देखें लिस्ट

5) सिम डिलीवर होने के बाद 100 फीसदी रिफंडेबल डिपॉजिट (if applicable) के साथ क्रेडिट लिमिट को अनलॉक कीजिए।