कई बार ऐसा होता है कि किसी यूजर को व्हाट्सऐप पर सिर्फ एक मैसेज भेजने के लिए आपका उनका फोन नंबर अपने कॉन्टैक्ट में सेव करना पड़ता है। कितनी ही बार आपको सिर्फ एक संदेश भेजने के लिए किसी फोन नंबर को अपने कॉन्टैक्ट्स में सेव करने की झुंझलाहट झेलनी पड़ी है? अधिकतर अन्य मैसेंजर सर्विसेज से अलग, WhatsApp यूजर्स को अक्सर सिर्फ एक छोटी-सी बातचीत जैसे डिलीवरी बॉय, किसी बिजनेस इन्क्वायरी और कुछ समय के लिए लेन-देन करने के लिए किसी नंबर को सेव करना पड़ जाता है। और यह सारी प्रक्रिया काफी परेशानी भरी होती है।
लेकिन क्या आपको पता है कि WhatsApp में ‘Click to Chat’ नाम का एक इन-बिल्ट फीचर मौजूद है, जो आपको इस पूरी प्रक्रिया को पूरी तरह से बाईपास करने देता है और आपके एड्रेस बुक को गैर-जरूरी कॉन्टैक्ट्स से बचाए रखता है। इसका मतलब है कि आप बिना फोन नंबर सेव किए ही व्हाट्सऐप पर किसी यूजर को मैसेज कर सकते हैं।
WhatsApp की फोटो और वीडियो से भर रही है फोन की गैलरी और स्टोरेज? जानें इसे रोकने की सुपर आसान ट्रिक
यह काम का टूल एक स्टैंडर्ड URL फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल करता है जो WhatsApp मोबाइल ऐप और WhatsApp Web दोनों पर काम करता है। इसकी मदद से आपको किसी फ़ोन नंबर को अपने डिवाइस की कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती, और एक बार के मैसेज के लिए यह कहीं ज्यादा सुविधाजनक विकल्प बन जाता है।
Click to Chat यूज करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
यह तरीका एक खास फॉर्मेट वाले वेब लिंक बनाने पर आधारित है। किसी नंबर को सेव किए बिना बातचीत शुरू करने के लिए आपको नीचे बताई गईं स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- फोन नंबर होना जरूरी
-सुनिश्चित करें कि आपके पास पूरा फोन नंबर हो
-यह नंबर फुल इंटरनेशनल फॉर्मेट में होना चाहिए, यानी कंट्री कोड के साथ
-सभी अतिरिक्त सिंबल जैसे प्लस साइन (+), ब्रैकेट और डैश हटा दें - -लिंक क्रिएट करें
-अब अपने मोबाइल ब्राउज़र या किसी चैट को ओपन करें जहां आप लिंक टाइप कर सकें
-इस बेस URL फॉर्मेट को यूज करें : https://wa.me/
-बैकस्लैश के बाद इंटरनेशनल फोन नंबर को टाइप करें
उदाहरण: यूएस नंबर (कंट्री कोड 1) के लिए 555-123-4567 के लिए ऐसे लिंक बनाएं: https://wa.me/15551234567
वहीं भारतीय नंबर के लिए फॉर्मेट यह होगा: https://wa.me/915551234567
चैट शुरू करें
- -अब जो लिंक आपने क्रिएट किया है उस पर टैप करें
-व्हाट्सऐप ऑटोमैटिकली लिंक को पहचान लेगा और फिर इस फोन नंबर के साथ नई चैट विंडो खुल जाएगी ताकि आप तुरंत मैसेज भेज सकें।
एडवांस्ड ऑप्शन: लिंक में प्री-फिल्ड मैसेज एड करें
जो कंपनियां या यूजर्स एक तयशुदा (टेम्पलेटेड) शुरुआती संदेश भेजना चाहते हैं, वे लिंक को इस तरह कस्टमाइज कर सकते हैं कि उसमें पहले से भरा हुआ टेक्स्ट शामिल हो।
बेस लिंक क्रिएट करें और फिर इसके साथ मैसेज लिखें। जैसे (https://wa.me/15551234567) टेक्स्ट
उदाहरण: अगर आप मैसेज में लिखना चाहते हैं: “I am interested in your car for sale,” तो आपका लिंक ऐसा दिखेगा- https://wa.me/15551234567?text=I’m%20interested%20in%20your%20car%20for%20sale
“Click to Chat” फंक्शन की मदद से यूजर्स को मेटा के WhatsApp पर जुड़ने का एक तेज, ज्यादा आसान तरीका मिल जाता है, जिससे उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट फालतू नंबरों से भरने से बची रहती है।
