WhatsApp Features, WhatsApp Message: Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए सबसे लोकप्रिय एप है। एप के जरिए लोग एक-दूसरे को टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, दस्तावेज आदि सेंड और रिसीव करते हैं। WhatsApp पर किसी कॉन्टैक्ट के साथ मैसेज की संख्या इतनी अधिक हो जाती है कि यदि कोई खास या विशेष मैसेज हो तो बाद में उसे खोजने में काफी परेशानी होती है।

क्या आपके सामने भी कई ऐसी समस्या आई है आपको किसी खास मैसेज को ढूंढना पड़ा हो और आपका मैसेज ढूंढने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। अगर हां, तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp app में एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अगली बार ऐसी किसी परेशानी करने से बच सकते हैं।

कई बार ऐसी भी देखा गया है कि किसी खास मैसेज को सेव करने के लिए यूजर स्क्रीनशॉट लेते हैं लेकिन हम आज आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके बाद आपको स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत नहीं होगी और आपका मैसेज भी सेव हो जाएगा।

how to save whatsapp messages: ऐसे करें सेव

1) सबसे पहले तो आप व्हाट्सएप एप को ओपन करें।
2) इसके बाद आप जिस भी कॉन्टैक्ट के मैसेज को सेव करना चाहते हैं उनके साथ की गई अपने चैट को ओपन करें।
3) आप जिस किसी खास या विशेष मैसेज को सेव करना चाहते हैं तो मैसेज को होल्ड करके रखें।
4) मैसेज को प्रेस करके रखने पर आपको स्क्रीन के टॉप पर एक स्टार आइकन दिखाई देगा।
5) स्टार आइकन पर क्लिक कर आप अपने मैसेज को सेव कर सकते हैं। ये तो हुआ मैसेज को सेव करने का तरीका, आइए अब आपको बताते हैं सेव किए मैसेज को पढ़ने का तरीका।

how to read starred messages on whatsapp: ये है तरीका

1) सबसे पहले व्हाट्सएप एप को ओपन करें।
2) इसके बाद दाहिनी और ऊपर की तरफ दिख रहे तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक करें।
3) यहां आपको starred messages ऑप्शन नज़र आएगा।
4) इस ऑप्शन पर टैप करें, टैप करने के बाद आपको वो सभी मैसेज दिखाई देंगे जिन्हें आपने सेव करके रखा है।

COVID-19 India Tracker Live: Corona का प्रकोप, कुल संख्या 3.81 लाख के पार, ऐसे मिलेगी मरीजों की आधिकारिक जानकारी

PF Balance: चुटकियों में ऐसे पता करें पीएफ खाते में हैं कितने पैसे, यह सरकारी एप करेगा आपकी मदद