smartphone battery Tips: स्मार्टफोन की बैटरी एक ऐसा कंपोनेंट है जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। डिस्प्ले और प्रोसेसर से अलग, आजकल अधिकतर मॉडर्न स्मार्टफोन में इस्तेमाल की जा रही बैटरी टेक्नोलॉजी लगभग एक जैसी है। हालांकि, इन सभी फोन में सबसे बड़ा फर्क कीमत है। लेकिन सभी स्मार्टफोन की बैटरी को लंबे समय तक ठीक रखने के लिए जरूरी टिप्स एक जैसी ही हैं। बेहतर बैटरी लाइफ और बैटरी हेल्थ के लिए कौन सी बातें याद रखना जरूरी हैं? आइये आपको बताते हैं उन आदतों के बारे में जिनके साथ आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी के लाइफस्पैन को बढ़ा सकते हैं।
कभी भी 80 प्रतिशत से ज्यादा ना करें चार्ज
लंबे वक्त तक अपने स्मार्टफोन को फुल चार्ज करने से बैटरी पर जोर पड़ता है। इसलिए हमेशा फोन को 80 प्रतिशत तक चार्ज करने का सुझाव दिया जाता है। iPhone और Asus जैसे कुछ फोन में एक ऑप्शन मिलता है जिससे बैटरी 80 प्रतिशत चार्ज होने पर चार्जिंग ऑटोमैटिकली रुक जाती है।
फोन की बैटरी 20 प्रतिशत से कम ना होने दें
केवल फुल चार्ज करने से ही नहीं, बल्कि स्मार्टफोन पूरी तरह डिस्चार्ज होने पर भी बैटरी को नुकसान पहुंचता है। फोन में हमेशा एक एवरेज (औसत) स्मार्टफोन बैटरी लेवल मेन्टेन रखें और जैसे ही बैटरी 20 प्रतिशत के आसपास पहुंचे, इसे चार्जिंग पर लगा दें। ध्यान रखें कि बैटरी को हमेशा 80 प्रतिशत तक ही चार्ज करना अच्छा रहता है।
हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें
कोशिश करें की हमेशा स्मार्टफोन के साथ आने वाले चार्जर का ही इस्तेमाल करें। अगर आपके फोन के साथ चार्जर नहीं मिला है तो उसी कंपनी का चार्जर खरीदें। कंपनी के चार्जर से ना केवल सही पावर मिलेगी बल्कि फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड के साथ फोन भी फुल सपोर्ट करेगा।
ओवरहीटिंग से बचें
ओवरहीटिंग से बैटरी को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है। अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं तो ध्यान रखें कि फोन को कूल रखने के लिए एक्सटर्नल केस (कवर) को हटा दें। इसी तरह अगर आपका फोन ओवरहीट कर रहा है तो फोन चलाना तुरंत बंद कर दें ताकि यह ठंडा हो सके।
अपना सॉफ्टवेयर अप-टू-डेट रखें
हमेशा यह सुनिश्चित करें आपका स्मार्टफोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट रहे ताकि आपको बेस्ट पॉसिबल बैटरी लाइफ मिल सके। जब कभी आप अपेडट इंस्टॉल कर रहे हों तो सुनिश्चित करें कि आपकी बैटरी 50 फीसदी से ज्यादा चार्ज हो ताकि अपडेट प्रोसेसर आसानी से पूरा हो सके।
उम्मीद है कि इन टिप्स के साथ आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी की हेल्थ को मेन्टेन कर सकेंगे। इसके साथ ही बैटरी लंबे समय तक फोन का साथ देगी।