यदि आप फेसबुक पर कम लाइक की वजह से परेशान हैं तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपके लिए एक ऐसा ऑप्शन आ गया है। जिससे आप अब अपनी पोस्ट पर लाइक और रिएक्शन को छिपा सकते हैं। इस फीचर को लगभग दो साल की टेस्टिंग के बाद लाया गया है। इस फीचर के तहत यूजर्स अपनी पोस्ट पर दिखाई देने वाली दूसरों की पोस्ट से लाइक काउंट हाइड कर सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह से ऑप्शनल है, जिसे लोग अपनी मर्जी से इस्तेमाल कर पाएंगे। यह फीचर यूजर्स को एक अलग अनुभव देता है।
जैसे कि अगर आपने कोई फोटो पोस्ट की और उसपर सिर्फ आपको पांच लाइक मिले तो यह आपके लिए शर्मिंदगी हो सकती है। इस वजह से आप चाहें तो अपनी पोस्ट की लाइक को छिपा सकते हैं, इसके लिए आपको इन ट्रिक को जानना होगा। ये बहुत ही आसान ट्रिक है, जिसे आप अपने फोन से कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं। आइए जानते हैं फेसबुक पर कैसे कर सकते अपनी पोस्ट के रिएक्शन को हाइड।
फेसबुक पर ऐसे कर सकते हैं रिएक्शन को हाइड
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फेसबुक ऐप ओपेन करना होगा।
- अपनी आईडी से लॉग इन करने के बाद आपको साइड में दिए गए तीन डाट पर क्लिक करना होगा।
- इसमें आपको ‘सेंटिग और प्राइवेसी’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आप सेंटिग विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद आपको प्रिफरेंस वाले ऑप्शन में जाकर ‘रिएक्शन प्रिफरेंस’ वाले विकल्प का चयन करना होगा।
- फिर आप ‘हाइड नंबर ऑफ रिएक्शन’ विकल्प पर जाएं।
- अब आप यहां पर दिख रहे दो ऑप्शन ‘ऑन पोस्ट फ्रॉम अदर’ व ‘ऑन योर पोस्ट’ वाले ऑप्शन को ऑन कर दें।
ध्यान देने वाली बात है कि ये सेटिंग करने के बाद कोई भी आपकी प्रोफाइल पर पोस्ट नहीं देख पाएगा। अगर आप इस पोस्ट में टैग हैं तो भी यह पोस्ट आपके प्रोफाइल पर नंबर ऑफ रिएक्शन को नहीं दिखाएगी। इस फीचर से कम लाइक पाने वाले प्रोइफाइल्स को राहत मिलेगी।
कहां देखा जा सकता है पोस्ट
अगर आप इस सेंटिग के बाद मार्केट प्लेस, पेज, ग्रुप्स व कमेंट में पोस्ट करते हैं तो आपकी पोस्ट पर लाइक दिखेगी। अगर आपको किसी ने अदर पोस्ट में टैग किया है तो भी उस पोस्ट की नंबर ऑफ रिएक्शन दिखेगी। इसके अलावा यह सेटिंग करने के बाद आप खुद अपनी पोस्ट पर लाइक और रिएक्शन के नंबर देख सकते हैं।