Meta के मालिकाना हक वाली मैसेजिंग सर्विस WhatsApp पिछले काफी समय से अपनी पेमेंट सर्विस को बढ़ाने पर काम कर रहा है। अब WhatsApp Payments के लिए देश में चुनिंदा यूजर्स को 105 रुपये कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। यह कैशबैक कम से कम 1 रुपये के ट्रांजैक्शन के लिए वैलिड है। यह ऑफर सिर्फ उन ऐंड्रॉयड व iOS यूजर्स के लिए है जो कम से कम 30 दिनों से व्हाट्सऐप पेमेंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ध्यान रहे कि यह कैशबैक तभी मिलेगा जबकि आपको ऐप में एक गिफ्ट आइकन दिख रहा हो। WhatsApp Business यूजर्स के लिए यह कैशबैक ऑफर नहीं है।

बता दें कि अप्रैल में व्हाट्सऐप ने कैशबैक ऑफर का ऐलान किया था जिसके तहत व्हाट्सऐप पेमेंट्स का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को 3 बार पैसे ट्रांसफर करने पर कुल 33 रुपये तक कैशबैक दिया जा रहा था। पहले जहां एक ट्रांजैक्शन पर 11 रुपये कैशबैक मिल रहा था, वहीं अब इस कैशबैक को बढ़ाकर 35 रुपये कर दिया गया है यानी कंपनी कुल 105 रुपये कैशबक ऑफर कर रही है।

व्हाट्सऐप कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि कम से कम आप 30 दिन से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हों। इसके अलावा आपने बैंक अकाउंट ऐड करने के साथ Payments के लिए रजिस्टर किया हो। बता दें कि यह कैशबैक तभी मिलेगा जबकि आप ऐसे यूजर्स को पैसे भेजें, जो कि पहले से व्हाट्सऐप पेमेंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपके ऐप में (आपके नाम के पास) गिफ्ट आइकन नहीं दिख रहा है तो आपको यह ऑफर नहीं मिलेगा।

WhatsApp Payments पर 105 रुपये कैशबैक पाने का तरीका
– सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप को गूगल प्ले स्टोर से लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें
– अब व्हाट्सऐप खोलें और और चैट लिस्ट के ऊपर दिख रहे बैनर आइकन को देखें, जिस पर गिफ्ट आइकन बना है
– अब उस कॉन्टैक्ट को चुनें जो व्हाट्सऐप पेमेंट्स का इस्तेमाल करता है और फिर चैट बार में रुपये के आइकन (₹) पर क्लिक करें
– इसके बाद जो भी अमाउंट आप कॉन्टैक्ट को भेजना चाहते हैं वो भरें और Send बटन पर टैप करें
– फिर अपना UPI पिन एंटर करें
– ट्रांजैक्शन की पुष्टि के लिए चैट में जाकर कन्फर्मेशन मैसेज देखें
– अब व्हाट्सऐप पेमेंट सेक्शन में जाकर आप कैशबैक मिलने वाला मैसेज देख सकते हैं