X Handle New Feature: दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है। आखिरकार X यूजर्स के लिए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर रोल आउट होना शुरू हो गया है। ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक्स प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर करके इस फीचर के रोल आउट होने की जानकारी दी। मस्क का कहना है कि जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

याद दिला दें कि अगस्त 2023 में कंपनी की CEO Linda Yaccarino ने पुष्टि की थी कि एक्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जल्द नेटिव कॉलिंग फीचर मिलेगा। जिसके जरिए यूजर्स अपने फोन नंबर को शेयर किए बिना ही ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकेंगे।

CNBC के साथ बातचीत में लिंडा ने कहा था कि इस फंक्शन को ‘Direct Message’ (DM) मेन्यू में ही उपलब्ध कराया जाएगा। और स्पैम कॉल रोकनने के लिए प्लेटफॉर्म पर कुछ प्रतिबंध भी लगाए जाएंगे।

X पर ऑडियो-वीडियो कॉल करने का तरीका जानें

  • – X पर ऑडियो और वीडियो कॉल इनेबल करने के लिए सबसे पहले App Settings में जाएं
    – फिर ‘Privacy and Safety’ ऑप्शन पर टैप करें
    – इसके बाद ‘Direct Messages’ पर क्लिक करें
    – अगर नया फीचर आपके अकाउंट पर उपलब्ध है तो आपको ‘Enable audio and video calling’ नाम से एक टॉगल दिखेगा।
    – इसे टर्न ऑन करें और अब आप ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे

इसके अलावा X पर कई सारे कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन भी उपलब्ध कराए गए हैं। यूजर्स अपनी सुविधा के मुताबिक चुन सकते हैं कि वे किन यूजर्स से कॉल रिसीव करना चाहते हैं। आप चाहें तो ‘People in your address book’, ‘People you follow’ या ‘Verified users’ ऑप्शन में से कोई एक चुन सकते हैं।

WhatsApp और Instagram की तरह आपको किसी चैट में सबसे ऊपर दांये कोने में कॉलिंग बटन दिखेगा।

बता दें कि पिछले साल (अक्टूबर 2022) में एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था। अरबपति कारोबारी ने तब से लेकर अभी तक प्लेटफॉर्म की ब्रैंडिंग से लेकर फीचर्स तक में कई बदलाव किए हैं।