WhatsApp पर स्टेट्स लगाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है और हर कोई अपनी पसंद का स्टेट्स लगाता है। लेकिन अगर आपको किसी और व्यक्ति, दोस्त या रिश्तेदार का स्टेटस पसंद आता है और उसे अपना स्टेटस बनाने के लिए उससे मांगना पड़ता है।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे उपाय के बारे में, जिसके बाद आपको किसी व्यक्ति से उसका स्टेटस मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप उसे खुद डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए हर किसी को थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। इन्हें भी पढ़ेंः व्हाट्सएप में आ रहे हैं ये 6 फीचर्स

How To download WhatsApp Status

किसी भी व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका है, उसको रिकॉर्ड करना। इसके लिए आप स्क्रीन रिकॉर्डर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कुछ स्मार्टफोन में डिफॉल्ट इंस्टॉल होते हैं। अगर आपके फोन में नहीं है तो आप गूगल प्लस्टोर से किसी भी स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

WhatsApp पर आए सभी स्टिकर ऐसे देखें

व्हाट्सएप में बहुत से स्टिकर आते हैं और अगर आप किसी एक स्टीकर को खोजना चाहते हैं तो हर एक चैट को खोलकर देखना मुश्किल होजाता है। ऐसे में आप रिसीव किए गए सभी स्टिकर को एक जगह देख सकते हैं। इसके लिए फाइन मैनेजर पर जाएं और सेटिंग्स में जाकर Show Hidden System Files को इनेबल कर दें। इसके बाद फिर फाइल मैनेजर के होम पर आएं और इंटरनल मेमोरी में जाएं। जहां आपको व्हाट्सएप का विकल्प मिलेगा। इसके अंदर मीडिया सिलेक्ट करें और व्हाट्सएप स्टिकर पर क्लिक कर दें। इसके अंदर आपको रिसिव किए गए सभी स्टिकर एक जगह पर मिल जाएंगे।

फाइल मैनेजर से डिलीट करना आसान

इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो इसमें रिसीव किए गए वीडियो और फोटो भी देख सकते हैं और जो आपको गैर जरूरी लगता है, उसे तुरंत डिलीट कर सकते हैं। कई लोगों के फोन में व्हाट्सएप के कारण मेमोरी जल्दी फुल हो जाती है, ऐसे में वे यूजर्स फाइल मैनेजर में जाकर आसानी से गैर जरूरी फोटो व वीडियो को डिलीट कर सकते हैं।