Download digital voter ID: Mobile फोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। और आज टेक्नोलॉजी से लैस इस दुनिया में मोबाइल बेहद जरूरी टूल भी है। किफायती स्मार्टफोन और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच के साथ अब भारत में अधिकतर सरकारी सर्विस भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इनमें DigiLocker भी शामिल है। डिजिलॉकर एक ऐसा ऐप है जिसमें आप Aadhaar (आधार), डिग्री सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट, व्हीकल डॉक्युमेंट स्टोर कर सकते हैं।

हमारे देश में समय-समय पर किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं। नगर निकाय, विधानसभा, लोकसभा जैसे चुनाव में नागरिकों को अपने वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) की जरूरत पड़ती है। आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन में ही अपने डिजिटल वोटर आईडी कार्ड (Digital Voter ID Card) को डाउनलोड करके स्टोर कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप मोबाइल, टैबलेट या लैपटॉप पर इंटरनेट कनेक्ट करके डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

वोटर आईडी डाउनलोड करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर जाना होगा।

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) की अलग-अलग सर्विस को एक्सेस करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://eci.gov.in/e-epic/ पर जाएं। इस पोर्टल को नए वोटर के रजिस्ट्रेशन, वोटर आईड में एड्रेस अपडेट करने और डिजिटल वोटर आईडी को डाउनलोड करने जैसे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को e-EPIC नाम से भी जाना जाता है और यह PDF फॉरमेट में डाउनलोड करके DigiLocker में स्टोर करने का विकल्प मिलता है।

  • अगर आप पहली बार वेबसाइट पर जा रहे हैं तो आप अपने फोन नंबर के साथ चुनाव आयोग के पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं।
  • रजिस्टर करने के बाद download e-Epic ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना EPIC नंबर एंटर करें। बता दें कि यह नंबर आपके वोटर आईडी कार्ड पर प्रिंट 10 अंकों वाली यूनिक ID होती है।
  • गौर करने वाली बात है कि डिजिटल वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए, आपके फोन नंबर का वोटर आईडी से लिंक होना जरूरी है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ही वोटर आईड कार्ड को फोन नंबर से लिंक करने का विकल्प मिलता है।

  • अपने फोन नंबर को वोटर आईडी से लिंक करने के लिए सबसे पहले चुनाव आयोग के पोर्टल (https://www.nvsp.in/) के होमपेज पर जाएं और होमपेज पर दिए गए Forms पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Form 8 पर क्लिक करें और फिर self या family ऑप्शन में अपनी जरूरत का विकल्प चुनें।
  • अब फॉर्म में correction of entries in the existing electoral roll ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उस फोन नंबर को एंटर करें जिसे आप अपने वोटर आईडी के साथ लिंक करना चाहते हैं।
  • गौर करने वाली बात है कि पोर्टल, आपकी डिटेल को वेरिफाई करने और फोन नंबर से वोटर आईड को लिंक करने में कुछ समय लगेगा।
  • एक बार फोन नंबर और वोटर आईड के लिंक होने के बाद आप https://eci.gov.in/e-epic/ वेबसाइट पर जा सकते हैं।
    इसके बाद EPIC नंबर एंटर करें और डिटेल वेरिफाई करें।
  • अब OTP के जरिए फोन नंबर वेरिफाई करें और download e-EPIC पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप में e-EPIC डाउनलोड करें।

बता दें कि चुनाव आयोग की वेबसाइट से फॉर्म 8 भरकर आप डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड पा सकते हैं। यह कार्ड आपके वोटर आईडी में दिए गए एड्रेस पर डिलीवर हो जाएगा।